एक दर्जन अफसरों का एक दिन का वेतन कटा

By Edited By: Publish:Wed, 20 Aug 2014 01:04 AM (IST) Updated:Wed, 20 Aug 2014 01:04 AM (IST)
एक दर्जन अफसरों का एक दिन का वेतन कटा

जागरण संवाददाता, बक्सर : जिलाधिकारी रमण कुमार ने मंगलवार को समाहरणालय में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक की। इस दरम्यान बैठक में अनुपस्थित रहे अधिकारियों का उन्होंने जहां एक दिन का वेतन रोक दिया। वहीं, उनसे स्पष्टीकरण की भी मांग की। बताया जाता है कि बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों की संख्या एक दर्जन के करीब थी।

जिलाधिकारी ने बताया कि बैठक में अनुपस्थित रहने वाले डीएम एसएफसी, श्रम अधीक्षक समेत करीब दर्जनभर अफसरों का एक दिन का वेतन रोका गया। जबकि, उनसे जवाब तलब भी किया गया कि बैठक की जानकारी रहने के बावजूद वे उसमें शामिल क्यों नहीं हुए। अधिकारी ने बताया कि बैठक में बाढ़ की समीक्षा की गयी। उन्होंने बताया कि बाढ़ की सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। नहरों में पानी आ रहा है। ऐसे में रोपनी का काम भी तीव्र गति से चल रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि शहर की सड़कों की हालत दयनीय होने और काम शुरू नहीं होने पर आरसीडी विभाग से शो-काज किया गया है। साथ ही सड़कों का काम शीघ्र चालू करने के लिए कहा गया है। बिल्डिंग विभाग की लापरवाहियों पर जिलाधिकारी काफी नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग विभाग के कार्यपालक अभियंता के खिलाफ विभाग को लिखा जा रहा है। बैठक में डीएम ने बिजली विभाग को वैसे कार्यालयों में बिजली का कनेक्शन देने के लिए निर्देशित किया, जहां अभी तक विद्युत का कनेक्शन नहीं है। उन्होंने बताया कि रेडक्रास से जुड़ने और उसका मेंबर बनने के लिए उन्होंने जिले के सभी पदाधिकारी व कर्मचारियों से अपील की है। ताकि, इसके माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि एसीसीसी के तहत पडे़ आवेदनों पर कार्रवाई चल रही है।

chat bot
आपका साथी