अविश्वास प्रस्ताव पर राजनीतिक सरगर्मी तेज

By Edited By: Publish:Wed, 30 Jul 2014 08:00 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jul 2014 08:00 PM (IST)
अविश्वास प्रस्ताव पर राजनीतिक सरगर्मी तेज

चौगाईं(बक्सर) : चौगाई के प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है। सभी पक्ष अपने-अपने राजनीतिक आकाओं को लेकर फैसला अपने पक्ष में करने में जुटे हैं।

प्रखंड के कुल सात सदस्यों में तीन पंचायत समिति सदस्यों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को देकर मोर्चा खोल दिया है। हालांकि इस अविश्वास प्रस्ता व को लेकर पूरे इलाके में राजनीतिक तिकड़मबाजी की भी खुब चर्चा हो रही है। प्रखंड विकास पदाधिकारी शाहीद जमाल ने बताया कि बीते 19 जुलाई को ही प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख अवनीश नारायण सिंह एवं उप प्रमुख अमृता देवी के विरूद्ध पंचायत समिति सदस्या विनोद कुमार अकेला, राधेश्याम पासवान, एवं संजय कुमार तिवारी ने संयुक्त आवेदन देकर मोर्चा खोल दिया है। जबकि, पहलवान हत्या मामले में प्रखंड प्रमुख के मुख्य आरोपी होने की स्थिति में अविश्वास प्रस्ताव की कापी उप प्रमुख अमृता देवी को सौंपकर आगामी दो अगस्त को भाग्य के फैसला की तिथि मुकर्रर की गई है। ठीक एक साल पूर्व भी प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। लेकिन, उस समय प्रमुख एवं उप प्रमुख दोनों अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे थे। बीडीओ शाहीद जमाल ने बताया कि दो अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद वोटिंग की प्रक्त्रिया अपनायी जायेगी। इसके तुरंत बाद वोटिंग के नतीजे घोषित कर दिये जायेंगे।

chat bot
आपका साथी