पसरा अंधेरा, उपभोक्ता करेंगे अ‌र्द्धधनग्न प्रदर्शन

By Edited By: Publish:Sat, 19 Apr 2014 01:02 AM (IST) Updated:Sat, 19 Apr 2014 01:02 AM (IST)
पसरा अंधेरा, उपभोक्ता करेंगे अ‌र्द्धधनग्न प्रदर्शन

चौगाईं (बक्सर) : मुरार पावर ग्रिड का ट्रासफार्मर जले दस दिन बीतने के बाद भी अभी तक इसे बदला नहीं जा सका है। जिससे पूरे क्षेत्र में अंधेरा पसरा हुआ है। उपभोक्ताओं को उम्मीद थी कि चुनावी महापर्व में इसे शीघ्र ही बदल दिया जायेगा। लेकिन, विभागीय अधिकारियों पर कोई खास असर नहीं पड़ा। चौगाईं से लेकर पश्चिम पसहरा लख तक तकरीबन बीस किमी इसका पोषक क्षेत्र है। इसको लेकर बार-बार पूछे जाने के बाद भी अधिकारियों द्वारा कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया जा रहा है। जिससे आक्रोशित उपभोक्ताओं ने अ‌र्द्धनग्न प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। सनद रहे कि पिछले दस अप्रैल को अचानक मुरार ग्रिड का ट्रासफार्मर जल गया। अब इसे बदलने में विभागीय अधिकारियों के पसीने छूट रहे है।

तेल की कमी से जला पावर ट्रासफार्मर

पिछले कई माह से इस ट्रासफार्मर में तेल की कमी को लेकर कर्मियों द्वारा बार-बार विभाग को सूचना दिया गया था। लेकिन, किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। सूत्रों के अनुसार तेल की कमी एवं इस तीन एमबीए के पावर ट्रासफार्मर पर विशाल आबादी वाले पोषक क्षेत्र का लोड संतुलित नहीं होने की स्थिति में ट्रासफार्मर ट्रिप कर जल गया। सबसे बड़ी समस्या तो छात्र-छात्राओं को हो रही है।

प्रभावित है इलाके के कई संस्थान

मुरार ग्रिड के पावर ट्रासफार्मर से तकरीबन आधा दर्जन से उपर राष्ट्रीयकृत बैंकों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मुरार के राधास्वामी सत्संग कालोनी सहित कई थाना कार्यालयों व इलाके का लोड संचालित हो रहा था। यहीं नहीं, पूरे अनुमंडल में सबसे अधिक राजस्व भी मिलता है। बावजूद अधिकारी लापरवाह बने हुए है। दो साल पूर्व एकमात्र डेढ़ एमबीए का ट्रासफार्मर की जगह तत्कालीन एसडीओ अमोल कुमार की देखरेख में तीन एमबीए का पावर ट्रासफार्मर लगाया गया। इलाकाई लोगों ने शासन व विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।

क्या कहते है विभागीय एसडीओ

सहायक विद्युत अभियंता सौरभ कुमार ने बताया कि इसको लेकर विभाग द्वारा काफी प्रयास किया जा रहा है। चुनाव पूर्व ही यहा पांच एमबीए का ट्रासफार्मर लगाने की तैयारी थी। लेकिन सफलता नहीं मिली। दो-चार दिनों में ट्रासफार्मर बदल बिजली आपूर्ति चालू की जायेगी।

chat bot
आपका साथी