निजी जमीन दान से हुआ सड़क का सपना साकार

संवाद सूत्र, बड़हरा (भोजपुर) : अपने जीवन काल में पहली बार सड़क का सपना साकार होते देख सर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 06:15 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 06:15 PM (IST)
निजी जमीन दान से हुआ सड़क का सपना साकार
निजी जमीन दान से हुआ सड़क का सपना साकार

संवाद सूत्र, बड़हरा (भोजपुर) : अपने जीवन काल में पहली बार सड़क का सपना साकार होते देख सरैंया पंचायत के शारदापुर के टोला के तकरीबन साढ़े छह सौ लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। लोग खुश होंगे भी क्यों नहीं। टोला बसने के सैकड़ों साल बाद तक कई पीढि़यां पगडंडी से आती-जाती रही है। मगर अब जाकर गांव के कुछ लोगों में चेतना जगी। गांव के एक पूर्व सैनिक विजय कुमार ¨सह तथा मनोज ¨सह ने आम रास्ते को लेकर अपनी-अपनी निजी भूमि आवश्यकतानुसार दान कर दी है। जिसको लेकर गांव वालों की उम्मीद पक्की हो गई है कि अब सरकारी फंड से बारहमासी पक्की सड़क जल्द ही बन जाएगी।दान में मिले जमीनों की भौतिक मापी भी सीओ व स्थानीय थानाध्यक्ष की मौजूदगी में करा ली गई। जिसके बाद गांव वालों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

chat bot
आपका साथी