पानी में डूबने से बालक समेत दो की मौत

भोजपुर जिले के इमादपुर व संदेश में डूबने से एक बालक समेत दो और लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 10:00 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 10:00 PM (IST)
पानी में डूबने से बालक समेत दो की मौत
पानी में डूबने से बालक समेत दो की मौत

आरा। भोजपुर जिले के इमादपुर व संदेश में डूबने से एक बालक समेत दो और लोगों की मौत हो गई। हालांकि,दोनों का शव अभी बरामद नहीं हो सका है। बताया जा रहा कि इमादपुर थाना के पश्चिमी इंगलिश गांव निवासी अनील सिंह का छह वर्षीय पुत्र शिवम कुमार बुधवार की शाम शौच करने के लिए गांव के नहर किनारे गया हुआ था। जहां, संतुलन बिगड़ने से वह डूब गया। बाद में हो-हल्ला होने पर गांव के ग्रामीण भी जुट गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। बताया जा रहा कि पश्चिमी इंगलिश गांव निवासी अनील सिंह को एक पुत्री के अलावा दो पुत्र थे। जिसमें वह बड़ा था। रात तक ग्रामीण शव की खोजबीन करते रहे। दूसरी ओर, संदेश थाना क्षेत्र के संदेश सोन नदी में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई। बाद में शव को खोजने के लिए एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया। हालांकि, काफी प्रयास के बावजूद शव बरामद नहीं हो सका। मृतक 45 वर्षीय मनोज चौधरी संदेश बाजार का निवासी है। शव की बरामदगी को लेकर सुबह से शाम तक गहमागहमी देखी गई। पुलिस के अनुसार संदेश बाजार निवासी मनोज चौधरी सोन नदी के उस पार रनिया तालाब, पटना की ओर गया हुआ था। लौटने के दौरान संदेश दुर्गा मंदिर के समीप सोन नदी में डूब गया। हो-हल्ला होने के बाद ग्रामीण जुट गए। पुलिस को सूचना दी गई।

chat bot
आपका साथी