बालू लो¨डग वाले ट्रकों के कारण लगता है जाम

आरा-अरवल मार्ग पर बालू लो¨डग वाले ट्रकों के कारण सड़क जाम की समस्या आए दिन बरकरार है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 06:08 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 06:08 PM (IST)
बालू लो¨डग वाले ट्रकों 
के कारण लगता है जाम
बालू लो¨डग वाले ट्रकों के कारण लगता है जाम

आरा। आरा-अरवल मार्ग पर बालू लो¨डग वाले ट्रकों के कारण सड़क जाम की समस्या आए दिन बरकरार है। प्रशासनिक सुस्ती की वजह से जाम की समस्या से लोगों का रूबरू होना नियति बन गया है। लोगों की मानें तो सड़क जाम का मुख्य कारण बालू लो¨डग वाले ट्रकों का परिचालन है। इस मार्ग पर प्रत्येक दिन 20 से 30 किलोमीटर तक ट्रकों का लंबा लाइन लगा रहता है। जिस कारण दैनिक कार्यों के लिए जिला मुख्यालय पहुंचने में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लंबी जाम के कारण कुछ वाहनों को मार्ग बदलने पड़ते हैं। जाम की समस्या से निपटने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जबकि खनन विभाग द्वारा बालू घाट संचालकों को पार्किंग की व्यवस्था करने का सख्त हिदायत जारी है। बावजूद इसके नियमों को तांक पर रखकर स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से किसी भी बालू घाट पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है। लिहाजा आए दिन सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है। भाजपा नेता घनश्याम राय ने जाम की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन से बालू लो¨डग ट्रकों को घाटों पर ही पार्किंग करवाने की मांग की है। ताकि जाम की समस्या से आम लोगों को छुटकारा मिल सकें।

chat bot
आपका साथी