अनुसूचित जाति को आबादी के अनुरूप मिले भागीदारी

दलित महादलित जागृति परिषद की प्रदेश इकाई की एक बैठक स्थानीय अनाईठ मुहल्ला स्थित कम्यूनिटी हॉल में ब्रजेश रत्नाकर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

By Edited By: Publish:Mon, 02 Jan 2017 06:09 PM (IST) Updated:Mon, 02 Jan 2017 06:09 PM (IST)
अनुसूचित जाति को आबादी के अनुरूप मिले भागीदारी

भोजन। दलित महादलित जागृति परिषद की प्रदेश इकाई की एक बैठक स्थानीय अनाईठ मुहल्ला स्थित कम्यूनिटी हॉल में ब्रजेश रत्नाकर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें राज्य के 32 जिलों के 180 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक की शुरूआत बाबा अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण से की गई। बैठक में मौजूदा राज्य सरकार पर अनुसूचित जाति के लोगों को कमजोर करने का आरोप लगाया गया। दलित और महादलित में बांटकर हमारी शक्ति को तोड़ने का षडयंत्र किया गया है। वक्ताओं ने कहा कि हम अलग नहीं हो सकते हैं । एकजूट होकर अपने छीनते हक को वापस लेंगे। बैठक के दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर भाजपा के वरीय नेता विजय कुमार पासवान को चुन लिया गया। राजेश्वर राजवंशी को महासचिव, कामेश्वर चौधरी एवं गौरी शंकर राम को क्रमश: सचिव व कोषाध्यक्ष बनाया गया।

chat bot
आपका साथी