योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को प्रशिक्षण कार्यक्रम

आरा। सोमवार को स्थानीय विद्या भवन में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं पक्की गली-नाली योजन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jun 2018 09:31 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jun 2018 09:31 PM (IST)
योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को प्रशिक्षण कार्यक्रम
योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को प्रशिक्षण कार्यक्रम

आरा। सोमवार को स्थानीय विद्या भवन में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं पक्की गली-नाली योजना के सफल क्रियान्वयन को जिला स्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल प्रतिभागियों को इन योजनाओं के तकनीकि पहलुओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर द्वारा योजना के प्रशासनिक एवं तकनीकी पहलू से लोगों को अवगत कराया गया। विद्या भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, सभी पंचायत सेवक ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण से योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर ये सभी प्रशिक्षणार्थी प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर होनेवाले कार्यशाला में बतौर प्रशिक्षक भाग लेंगे तथा प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय कर्मी तथा पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित करेंगे। कार्यशाला में तकनीकी पहलू की जानकारी लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता द्वारा दिया गया जबकि प्रशासनिक जानकारी पटना से प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहिया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी चरपोखरी द्वारा दिया गया। कार्यशाला में उप विकास आयुक्त शशांक शुभंकर एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार उपस्थित थें।

chat bot
आपका साथी