टेंडर के पहले ही शुरू हो गया कब्रिस्तान घेराबंदी का कार्य

विवादों को लेकर स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन वन एक बार फिर चर्चा में है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Mar 2020 11:05 PM (IST) Updated:Sat, 21 Mar 2020 06:13 AM (IST)
टेंडर के पहले ही शुरू हो गया कब्रिस्तान घेराबंदी का कार्य
टेंडर के पहले ही शुरू हो गया कब्रिस्तान घेराबंदी का कार्य

आरा। विवादों को लेकर स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन वन एक बार फिर चर्चा में है। इस बार बिना टेंडर का ही कब्रिस्तान की घेराबंदी का कार्य शुरू करा देने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उप विकास आयुक्त माधव कुमार सिंह ने अंचलाधिकारी को जांच कर अविलंब प्रतिवेदन देने का आदेश दिया है। बता दें कि बड़हरा विधायक सरोज यादव ने जिले के गड़हनी प्रखंड अंतर्गत गौरा गांव में स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन वन के द्वारा टेंडर के पहले ही कब्रिस्तान की घेराबंदी का कार्य कार्यपालक अभियंता द्वारा शुरू करा दिए जाने की शिकायत जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त के यहां साक्ष्यों के साथ दर्ज कराई है। विधायक की शिकायत के आलोक में उप विकास आयुक्त ने इस मामले का अविलंब जांच करने का आदेश अंचलाधिकारी गड़हनी को जारी किया है। उन्होंने निर्माण कार्य शुरू होने की तिथि, समय और अन्य तथ्यों की गहनता से जांच कर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया है। बता दें कि इससे पूर्व में भी स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध विगत वर्ष कई आरोपों को लगाते हुए विधायक एवं समर्थकों ने धरना प्रदर्शन तक किए थे। बता दें कि 14 लाख 98 हजार 500 रुपये की लागत राशि से गड़हनी प्रखंड के गौरा ग्राम में कब्रिस्तान की घेराबंदी कार्य का निविदा का प्रकाशन निर्माण कार्य शुरू होने के बाद किया गया है।

---

बॉक्स

----

गड़हनी प्रखंड के गौरा ग्राम में कब्रिस्तान की घेराबंदी का निर्माण कार्य टेंडर से पहले कराए जाने की बात बिल्कुल बेबुनियाद है। इस मामले को लेकर उच्चाधिकारियों के यहां जो शिकायत दर्ज कराई गई है, वह निराधार है। टेंडर के बाद ही कब्रिस्तान की घेराबंदी का निर्माण कार्य शुरू हुआ है।

- सीताराम श्रीधर

कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन वन, आरा।

chat bot
आपका साथी