मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में शामिल नहीं होंगे शिक्षक

बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में मंगलवार को आठवें दिन जेपी स्मारक पर शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Mar 2020 11:51 PM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2020 06:13 AM (IST)
मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में शामिल नहीं होंगे शिक्षक
मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में शामिल नहीं होंगे शिक्षक

आरा। बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में मंगलवार को आठवें दिन जेपी स्मारक पर शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन जारी रहा। सरकार के रवैये पर शिक्षकों ने असंतोष जताया। सभा की अध्यक्षता मुक्तेश्वर उपाध्याय और संचालन विनय कुमार सिंह ने किया। बैठक में सर्वसम्मत से यह राय ली गई कि पांच मार्च से शुरू होने वाले मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में शिक्षक शामिल नहीं होंगे। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के मूल्यांकन परिषद के सचिव देव वंश सिंह भी शामिल हुए। श्री सिंह ने कहा कि भयभीत होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ शिक्षक भयभीत होकर योगदान कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि निलंबन की पूरी प्रक्रिया ही असंवैधानिक है। सरकार स्वयं अपने ही जाल में फस चुकी है। सरकार अगर शिक्षकों की मांगों को नहीं मानती है तो समझिए सकरार का 14 वर्षों का वनवास पूरा हो चुका है। उसे सत्ता से बेदखल होना पड़ेगा। सातवें वेतनमान में मैट्रिक लेवल 7 एवं 8 से एक पैसा कम पर समझौत नहीं होगा। इस क्रम में हड़ताली शिक्षकों ने निलंबन एवं प्राथमिकी की प्रति जलाई। दीगर है कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ विगत 26 फरवरी से बेमियादी हड़ताल पर है। शिक्षकों ने जोर देकर कहा कि हड़ताल किसी भी कीमत पर खत्म नहीं किया जाएगा। संघ के अध्यक्ष मुक्तेश्वर उपाध्याय ने कहा कि शिक्षक संघ सरकार की दमनकारी नीति का मुंहतोड़ जवाब देगी। सरकार शिक्षक हड़ताल को आगे खींचकर गरीब और शिक्षा के प्रति अन्याय कर रही है। क्योंकि सरकारी स्कूलों में सिर्फ गरीब के ही बच्चे पढ़ते हैं। राज्य कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार सिंह, सचिव निर्मल सिंह, ममता मिश्रा, अरूणिमा वर्मा,आनंद पांडेय, मृत्युंजय पांडेय, ईश्वर चंद्र, अभय कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह के अलावा कई लोगों ने अपने संबोधन में सरकार की आलोचना की। सभा का संचालन आनंद पांडेय ने किया। इस मौके पर जय प्रकाश, सुमन, विकास चंद्र, अन्नपूर्णा सिन्हा, रामाश्रय पांडेय, रवि कुमार, रूपेश, सूर्य नारायण के लोग उपस्थित थे।

------

chat bot
आपका साथी