व्यवसायी की हत्या व रानी सागर मामले में बंद रहा सफल

भोजपुर । रेडिमेड गारमेंट तथा स्टेशनरी के थोक विक्रेता व शहर के चर्चित युवा व्यवसायी व

By Edited By: Publish:Sun, 10 Jul 2016 09:14 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jul 2016 09:14 PM (IST)
व्यवसायी की हत्या व रानी सागर मामले में बंद रहा सफल

भोजपुर । रेडिमेड गारमेंट तथा स्टेशनरी के थोक विक्रेता व शहर के चर्चित युवा व्यवसायी व समाजसेवी मुन्ना साई की हत्या व रानी सागर मे शरारती तत्वों द्वारा दुकानों में आग लगाने तथा पुलिस द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई करने के विरोध में विभिन्न संगठन के लोगों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से जिला मुख्यालय स्थित आरा शहर को बंद कराया गया। इस दौरान विभिन्न संगठन के लोगों द्वारा रविवार की सुबह आरा रेलवे स्टेशन पर सवारी गाड़ी को रोक कर विरोध जताया। साथ ही स्टेशन के पास त्रिभुआनी कोठी के समीप सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही जमकर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। तत्पश्चात सड़क मार्ग से होते हुए स्टेशन से लेकर नवादा, मठिया, अस्पताल रोड, शिवगंज मोड़, जेल रोड, गोपाली चौक, धर्मन चौक, चित्रटोली रोड, टाउन थाना मोड़ होते हुए प्रदर्शनकारियों की भीड़ जुलूस की शक्ल में जैन स्कूल पहुंची। इस बीच जगह जगह सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं जैन स्कूल पहुंचने के बाद जुलूस सभा में तब्दील हो गया, जिसे संबोधित करते हुए हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. दानिश रिजवान ने सरकार से मांग की कि एक हफ्ते के अंदर पुलिस चार्जशीट सौपे तथा एक माह के अंदर स्पीडी ट्रायल चलाकर अपराधियों को सजा दिलाई जाए। साथ ही व्यवसायियों को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराएं। वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह संदेश के पूर्व विधायक संजय टाईगर ने व्यवसायी मुन्ना साई की हत्या एवं रानी सागर में पुलिस द्वारा एकपक्षीय कार्रवाई करने के विरोध में सरकार की जमकर खिचाई की। संबोधित करने वालों में भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेंद तिवारी, हाकिम प्रसाद, कौशल विद्यार्थी, हरेंद्र पाण्डेय, धीरेंद्र ¨सह, राम दयाल कुशवाहा, नवीन ¨सह, प्रहलाद राय, विजय ¨सह, धर्मेंद्र ¨सह, अमरेंद्र शक्रवार, सुशील मिश्रा, संतोष पाण्डेय, विशाल ¨सह, विश्व ¨हदू परिषद एवं बजरंग दल के संयोजक विक्की गुप्ता, विशाल ¨सह, रोहित ¨सह, विष्णू ¨सह, सौरभ ¨सह, कमल किशोर पाठक, बंटी शर्मा, श्याम आलोक, सुमित, सौरभ नारायण के साथ नगर मंत्री मुन्ना बजरंगी, सनातद ¨हदू युवा वाहिनी के महामंत्री अभिमन्यू ¨सह राजपूत, जिलाध्यक्ष संतोष पाल, प्रदेश सचिव सांतनु, पद्युम्न आदि शामिल थे।

---------------------

बंदी के दौरान सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा :

शहर के चर्चित व्यवसायी मुन्ना सांई की हत्या एवं रानी सागर में पुलिस द्वारा कथित रूप से की गई एकपक्षीय कार्रवाई के विरुद्ध रविवार को घोषित आरा बंद के दौरान अधिकांश दुकानें स्वत: स्फूर्त ढंग से बंद रहीं। आलम यह था प्रदर्शनकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों का समझौता वार्ता के बाद आंदोलन की समाप्ति की घोषणा के बाद भी अधिकांश दुकानें बंद रहीं, जिसके चलते दोपहर बाद तक भी अधिकांश सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।

chat bot
आपका साथी