लोकतांत्रिक अधिकारों को ले छात्र युवा एसेम्बली

भोजपुर । शिक्षा, रोजगार व लोकतांत्रिक अधिकार के सवाल को ले भाकपा माले आरा विधानसभा त

By Edited By: Publish:Mon, 31 Aug 2015 09:12 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2015 09:12 PM (IST)
लोकतांत्रिक अधिकारों को ले छात्र युवा एसेम्बली

भोजपुर । शिक्षा, रोजगार व लोकतांत्रिक अधिकार के सवाल को ले भाकपा माले आरा विधानसभा तैयारी समिति द्वारा छात्र युवा एसेम्बली का आयोजन स्थानीय मैना सुंदर धर्मशाला सभागार में सोमवार को किया गया। संचालन आइसा इनौस के नेता अभय कुशवाहा, सतन राज राहुल, मुकेश पाल एवं धर्मेन्द्र कुमार के अध्यक्ष मंडल ने किया। एसेम्बली को संबोधित करते हुए माले जिला कमिटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि पटना व दिल्ली की सरकारें छात्र युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। अच्छे दिन का सपना दिखाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के बाद केन्द्रीय सेवाओं की बहाली पर रोक लगातार युवाओं के साथ धोखा किया। ढाई दशक से बिहार में सत्तासीन लालू-नीतीश की सरकार ने बिहार की शिक्षा को चौपट कर डाला। उन्होंने कहा कि ठेका-मानदेय पर बहाल कर बिहार सरकार भी युवाओं के भविष्य से खिलवाड़़ कर रही है। नियमित सेवा व वेतनमान की मांग के लिए संघर्षरत शिक्षक कर्मियों को सरकार लाठी से पिटवा रही है। इन सवालों पर स्थानीय विधायक कभी कुछ नहीं बोले। युवा समुदाय विधायक व बिहार सरकार से हिसाब मांग रहा है। एसेम्बली में यह तय किया गया कि आरा सदर के छात्र युवा समुदाय इन्हीं सवालों को बिहार विधानसभा के चुनाव में मुद्दा बनायेंगे और इन सवालों को ले निरंतर संघर्षरत माले को विधानसभा में में भेजेंगे। माले ने छात्र युवा एसेम्बली का आह्वान किया कि गरीबों की लड़ाई लड़ते हुए मारे गये माले नेता सतीश यादव की हत्या के खिलाफ आगामी 4 सितंबर को अगिआंव में आयोजित संकल्प सभा में शामिल हो। इस अवसर पर शामिल अन्य लोगों में माले नेता दिलराज प्रीतम, आइसा नेता रचना सिंह, पार्वती कुमारी, खुशी कुमारी, पवन कुमार, गुड्डू कुमार, गोलू कुमार, धीरेन्द्र, संजय यादव, सत्यदेव पासवान एवं शहाबुद्दीन कुरैशी आदि थे।

chat bot
आपका साथी