सोन नहर के पक्कीकरण प्रोजेक्ट पर दिल्ली में बैठक कल

भोजपुर। भोजपुर में पड़ने वाले मुख्य नहर समेत सभी वितरणी व उप वितरणी के पक्कीकरण (लाइनिंग)

By Edited By: Publish:Wed, 10 Aug 2016 08:47 PM (IST) Updated:Wed, 10 Aug 2016 08:47 PM (IST)
सोन नहर के पक्कीकरण प्रोजेक्ट पर दिल्ली में बैठक कल

भोजपुर। भोजपुर में पड़ने वाले मुख्य नहर समेत सभी वितरणी व उप वितरणी के पक्कीकरण (लाइनिंग) योजना पर फाइनल बैठक दिल्ली में 12 अगस्त को होगी। दिल्ली में केन्द्रीय जल आयोग में आयोजित होने वाली इस बैठक में भाग लेने के लिए प्रधान सचिव व अभियंता प्रमुख जल संसाधन विभाग समेत सोन नहर प्रमंडल आरा के कार्यपालक अभियंता भाग लेंगे। अधिकारियों का दल बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गया। बैठक में सांसद आर.के. सिंह भी मौजूद रहेंगे। सोन नहर के लाइनिंग प्रोजेक्ट पर बैठक में इसके महत्व एवं उपयोगिता पर विस्तार से विचार विमर्श के उपरांत स्वीकृति पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इस मौके पर एशियन विकास बैंक के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस आशय की जानकारी यहां आधिकारिक सूत्रों ने दी। सोन नहर प्रमंडल आरा के कार्यपालक अभियंता ई. सुधीर शर्मा के अनुसार सांसद आर.के. सिंह के पहल पर भोजपुर जिले में पड़ने वाले मुख्य सोन नहर के अलावे सभी वितरणी व उप वितरणी के पक्कीकरण कार्य (लाइनिंग) का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। लगभग 3200 करोड़ के इस प्रोजेक्ट की प्रशासनिक एवं तकनीकी स्वीकृति जल संसाधन विभाग पटना से मिल चुकी है। केन्द्रीय जल आयोग दिल्ली में इस पर आयोजित बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि इस परियोजना पर होने वाली खर्च की राशि को राज्य सरकार एशियन विकास बैंक से शत प्रतिशत ऋण लेकर लाइनिंग कार्य को मूर्त रूप देने की तैयारी में है। इस कार्य के हो जाने से भोजपुर के 85 हजार हेक्टेयर में सिंचाई का कार्य आसानी से टेल इंड तक हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी