फर्जी प्रमाण-पत्र जमा करने वाले 16 शिक्षक अभ्यर्थियों का चयन रद

आरा फर्जी प्रमाण-पत्र के आधार पर शिक्षक बनने वालों पर कहर बरपना शुरू हो गया है। जिले के सहार व कोईलवर प्रखंड के कुल 16 अभ्यर्थियों का चयन रद किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 12:04 AM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 12:04 AM (IST)
फर्जी प्रमाण-पत्र जमा करने वाले 16 शिक्षक अभ्यर्थियों का चयन रद
फर्जी प्रमाण-पत्र जमा करने वाले 16 शिक्षक अभ्यर्थियों का चयन रद

आरा : फर्जी प्रमाण-पत्र के आधार पर शिक्षक बनने वालों पर कहर बरपना शुरू हो गया है। जिले के सहार व कोईलवर प्रखंड के कुल 16 अभ्यर्थियों का चयन रद किया गया। इन सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश संबंधित नियोजन इकाईयों को दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रेमचंद ने बताया कि गत 10 अगस्त को सहार प्रखंड के लिए शिक्षक नियोजन की काउसिलिग हुई। इसमें चयनित 14 अभ्यर्थियों का प्रमाण-पत्र फर्जी पाया गया। वहीं कोईलवर प्रखंड में गत 12 जुलाई को आयोजित कोउंसिलिग में चयनित अभ्यर्थियों का प्रमाण-पत्र फर्जी पाया गया। प्रमाण-पत्र पर दिए गए अनुक्रमांक का मिलान उसके बोर्ड से नहीं किया जा सका। इसलिए ऐसे अभ्यर्थियों की नियुक्ति को जिला कार्यक्रम अधिकारी, स्थापाना ने रद करते हुए सभी संबंधित नियोजन इकाई के सचिवों को चिह्नित अभ्यर्थियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का आदेश निर्गत किया है। -----

सहार प्रखंड में 14 अभ्यर्थी

सहार प्रखंड के दिलशान हुसैन, पिता मकबूल अहमद, अबगिला की ओर सीटीईटी उत्तीर्ण 2019 का प्रमाण-पत्र जमा किया गया है। वेबसाइट के मिलान पर उसके अनुक्रमांक पर नीलम कुमार, पिता शिवमुनी सिंह का नाम अंकित है। अभ्यर्थी चंदन कुमारी, पिता उमेश चौधरी, पूर्वी नवादा, काली मंदिर के पश्चिम की ओर से जमा किए गए सीटीईटी प्रमाणपत्र पर मिलान करने पर रंजन कुमार कनौजिया, पिता कमलाकांत अंकित पाया गया। अभ्यर्थी मोहम्मद रेयाजुद्दीन, पिता मोहम्मद जमीरुद्दीन, ग्राम रतनाढ़, थाना अगिआंव की ओर से जमा सीटीईटी प्रमाण-पत्र का मिलान करने पर नवेंदु कुमार, पिता राम नरेश सिंह पाया गया। अभ्यर्थी कुमारी प्रियंका, पिता राम देव राम की ओर से जमा सीटीईटी प्रमाण पत्र का मिलान करने पर राम भवन, पिता कुंजो राम पाया गया। अभ्यर्थी संतोष कुमार शर्मा, पिता अशोक शर्मा की ओर से जमा प्रमाण-पत्र को वेबसाइट पर नहीं पाया गया। अभ्यर्थी सूर्यमणि कुमार, पिता संजय गुप्ता की ओर से जमा सीटीईटी का मिलान करने पर फर्जी पाया गया। अभ्यर्थी रंजीत कुमार, पिता उमेश पासवान, ग्राम बिगहा, पोस्ट रामपुर, जिला अरवल की ओर से जमा सीटीईटी का प्रमाणपत्र पर श्वेता सिंह, पिता लाल साहेब सिंह अंकित है। अभ्यर्थी पप्पू कुमार, पिता उमेश पासवान, ग्राम कदम बिगहा, अरवल की ओर से जमा सीटीईटी प्रमाण पत्र पर कुमार रंजनी का नाम अंकित है। अभ्यर्थी पुष्पा कुमारी, पिता सतीश कुमार लाल,ग्राम-पोस्ट पेहराप, सहार, अभ्यर्थी राहुल कुमार प्रियदर्शी, पिता कृष्ण कुमार, ग्राम-पोस्ट एकवारी, अभ्यर्थी रिकी कुमारी , पिता बिगन चौधरी, ग्राम-पोस्ट बड़का गांव, तरारी, अभ्यर्थी सुरभि कुमारी, पिता सुदर्शन राय, ग्राम नासरीगंज, यदवंशीनगर, दानापुर, पटना, अभ्यर्थी संजू कुमारी, पिता महेंद्र शर्मा, ग्राम-पोस्ट पीरो, अभ्यर्थी सरैया शाहीन, पिता मोहम्मद शमीम की ओर से जमा प्रमाण-पत्र का मिलान बारी-बारी से किया गया। सभी अभ्यर्थियों की ओर से जमा कागजात फर्जी पाया गया।

------

कोईलवर प्रखंड में दो अभ्यर्थी

कोईलवर के खेसरहिया पंचायत के चयनित अभ्यर्थी शिवम पांडेय, पिता उमा शंकर पांडेय, ग्राम पोस्ट दौलतपुर ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश, उच्च विद्यालय का प्रमाण-पत्र जमा किया था, जो जांच में बोर्ड की वेबसाइट पर नहीं पाया गया। दौलतपुर पंचायत के प्रिया कुमारी, पिता त्रिलोकी पासवान, ग्राम-पोस्ट दरियापुर ने सीटीईटी प्रमाणपत्र जमा किया है। वह 2017 में सीटीईटी उत्तीर्ण दर्शाया है। जबकि उक्त वर्ष में परीक्षा ही नहीं हुई थी। इसलिए इन सभी का चयन रद करते हुए इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का आदेश ग्राम पंचायत सचिव को निर्गत किया है।

chat bot
आपका साथी