प्रधान सचिव ने श्रम अधीक्षक के साथ की विभागीय समीक्षा

बुधवार को भोजपुर आए श्रम विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार ¨सह एवं श्रमायुक्त गोपाल मीणा ने कृषि भवन के सभागार में श्रम अधीक्षक राकेश रंजन एवं अन्य विभागीय पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 09:28 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 09:28 PM (IST)
प्रधान सचिव ने श्रम अधीक्षक के साथ की विभागीय समीक्षा
प्रधान सचिव ने श्रम अधीक्षक के साथ की विभागीय समीक्षा

आरा। बुधवार को भोजपुर आए श्रम विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार ¨सह एवं श्रमायुक्त गोपाल मीणा ने कृषि भवन के सभागार में श्रम अधीक्षक राकेश रंजन एवं अन्य विभागीय पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव ने भोजपुर में श्रमिकों के निबंधन को नाकाफी बताते हुए इस कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस दौरान विभाग के कई अन्य कार्यों की भी समीक्षा की गई। बता दें कि हाल ही श्रम विभाग द्वारा प्रवासी मजदूरों तथा उनके परिजनों को दुर्घटना में मिलने वाले अनुदान की घोषणा की गई थी, जिसमें लाभुकों को मिलने वाले भुगतान हेतु आरटीपीएस के तहत शुरू हुई प्रक्रिया की जानकारी दी गई थी। प्रवासी मजदूरों के लिए दुर्घटना का अनुदान अब आरटपीएस सेवा के तहत लाभुकों के बैंक खाते में दिया जाएगा। प्रधान सचिव ने इस बाबत शुरू हुई प्रक्रिया का भी जायजा लिया और दुर्घटना अनुदान के लिए आरटीपीएस के तहत दिए गए आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी