अपने घरों में ही रहकर करें पूजा-अर्चना

शहर में कभी रामनवमी को लेकर धूम मची रहती थी। इसकी तैयारियां एक-ड़ेढ माह पहले से होती थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 09:23 PM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 06:17 AM (IST)
अपने घरों में ही रहकर करें पूजा-अर्चना
अपने घरों में ही रहकर करें पूजा-अर्चना

आरा। शहर में कभी रामनवमी को लेकर धूम मची रहती थी। इसकी तैयारियां एक-ड़ेढ माह पहले से होती थी। शहर में श्रीराम नवमी शोभा यात्रा समिति के बैनर तले भव्य रामनवमी शोभा यात्रा निकाली जाती थी। पूरा शहर जयश्रीराम के जयघोष से गूंजता था। लेकिन आज ये सब नहीं दिखाई देगा। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉकडाउन के कारण चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है। मंदिरों में सन्नाटा है। पूजा नहीं हो रही है। श्रद्धालु अपने घरों में पूजा-अर्चना कर रहे हैं। गुरुवार को रामनवमी है। इसको लेकर शहर के चर्चित मंदिरों के पुजारियों से दैनिक जागरण ने बातचीत की। पुजारियों के अनुसार मंदिर में रामनवमी को लेकर श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद है। पुजारियों ने श्रद्धालुओं से अपने-अपने घर में रहकर पूजा-अर्चना करने की अपील की है। साथ ही कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए देवी-देवताओं से प्रार्थना करने की बात कही। प्रस्तुत है बातचीत के अंश।

-----------

फोटो फाइल

1 आरा 16

-----------

कोरोना को लेकर लॉकडाउन के कारण मंदिर में पूजा-पाठ पर रोक लगा दी गई। इसलिए श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे घर में ही रामनवमी समेत अन्य पूजा-पाठ करें और देवी-देवताओं से कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए प्रार्थना करें। घर से बाहर निकलने की मनाही है, इसलिए प्रसाद भी कम मात्रा में बनाएं। मनोज बाबा, महंत, आरण्य देवी मंदिर

----------

फोटो फाइल

1 आरा 13

-----------

मंदिर में आने की कोई जरूरत नहीं है। जो जहां हैं वे वहीं अपने अराध्य देवी-देवताओं की आराधना व हवन करें। कुंवारी कन्या यदि घर में हो तो पहले प्रसाद उन्हें खिलाएं। प्रसाद उतना ही बनावें जितना आप सब ग्रहण कर सकें। संध्या वेला में नव दुर्गा के नाम से नव दीप जलाएं। सुमन बाबा, पुजारी, महावीर मंदिर, रमना मैदान

-----------

फोटो फाइल

1 आरा 18

-----------

रामनवमी की पूजा के लिए मंदिर में किसी भी श्रद्धालु को आने की जरूरत नहीं है। लॉकडाउन का पालन करें और घर में रहकर ही पूजा-अर्चना करें। क्योंकि लॉकडाउन के मद्देनजर मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित है। हां प्रसाद जब बनाएं तो उतना ही बनाएं, जितना आप सब खा सकें। आचार्य बब्लु कुमार ओझा, पुजारी, मानस मंदिर, रमना मैदान -----------

फोटो फाइल

1 आरा 17

-----------

लॉकडाउन के कारण मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए पूजा करने की अनुमति नहीं है। इसलिए रामनवमी की पूजा आप अपने घरों में रहकर ही करें। साथ ही भगवान से प्रार्थना करें कि शीघ्र विश्व के लोगों को कोरोना से मुक्ति मिल जाए। लॉकडाउन के कारण सिर्फ घर के लोगों के लिए ही प्रसाद बनाएं। सोमनाथ पांडेय, पुजारी, पतालेश्वरनाथ मंदिर, महाजन टोली

chat bot
आपका साथी