अब थाली से दूर होते जा रहा आलू और प्याज

बाजार में खाद्यान सामग्री की कीमत में उछाल से हर वर्ग के लोगों का पसीना छूट रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:25 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:25 PM (IST)
अब थाली से दूर होते जा रहा आलू और प्याज
अब थाली से दूर होते जा रहा आलू और प्याज

आरा। बाजार में खाद्यान सामग्री की कीमत में उछाल से हर वर्ग के लोगों का पसीना छूट रहा है। घर-घर में खानपान का जायका भी फीका पड़ रहा है। प्याज जहां 75 से 80 रुपये किलो और आलू 50 रुपये किलो बाजार में बिक रहा है। दोनों चर्चित आइटम आमतौर पर लोगों के भोजन की पहली पसंद मानी जाती है। अब यह भोजन की थाली से दूर होते जा रहा है अथवा न्यूनतम इस्तेमाल हो पा रहे है। बाजार में अन्य खाद्यान सामग्री चाहे सब्जी हो या अनाज हर वस्तु के कीमत में उछाल देखा जा रहा है। मंहगाई के बेलगाम हो रही स्थिति से किचेन का बजट अचानक गड़बड़ा गया है। गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार के समक्ष संकट गहराते जा रहा है। आम आदमी परेशान हो रहा है कि घर का बजट कैसे चलेगा।

विदित हो कि कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान सब्जियों की कीमत काफी नरम हो गई थी। जिसका कारण गांव में उत्पादित सब्जियों के बाहर नहीं जाना बताया गया था। इसके विपरित अनाज की कीमत में इजाफा के पीछे जिले के बाहर यानि यूपी और मध्यप्रदेश से अनाज के वाहन का नहीं आना कहा जा रहा था।

------

सब्जियों की कीमत में उछाल:

हरी सब्जियों में करैला 60 रुपये किलो, टमाटर 40-60, भिडी 45, नेनुआ 45, बैगन 40-50, खर्रो 40, सतपुतिया 40, कद्दू छोटा 25-30 पीस, कद्दू बड़ा 40-50 पीस, तथा नींबू प्रति 3-4 रुपये बिक्री हो रहा है।

------

अनाज की कीमत छू रहा आसमान:

अरवा चावल 25 केजी 850 रुपये, उसना चावल 25 किलो 900 रुपये, रहर दाल 110 केजी, चना दाल 70 केजी, मसूर दाल 70 केजी, सरसों तेल 140 केजी, चायपत्ती 320 केजी और गुड़ 50-60 केजी आदि कीमत पर खुले बाजार में बिक्री हो रहा है।

chat bot
आपका साथी