जमीन और जोरू के विवाद में चचेरे भाई को मारी गोली

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगहर गांव में लंबे समय से चले आ रहे जमीन और जोरू के विवाद।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 03:02 AM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 03:02 AM (IST)
जमीन और जोरू के विवाद में चचेरे भाई को मारी गोली
जमीन और जोरू के विवाद में चचेरे भाई को मारी गोली

भोजपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगहर गांव में लंबे समय से चले आ रहे जमीन और जोरू के विवाद में अपने ही चचेरे भाई ने एक युवक को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक हरेंद्र ¨सह गंगहर गांव निवासी बलिराम ¨सह का पुत्र बताया जाता है। यह घटना उस वक्त घटी जब हरेंद्र ¨सह अपने घर में खराब पड़े पंखा को बनाने के बाद खाना खाने जा रहा था। इस आशय की जानकारी देते हुए जख्मी हरेंद्र ¨सह ने बताया कि उस समय घर के आंगन में उसकी मां सुनैना देवी तथा चाची अतरबासो देवी मौजूद थी। तभी उसका चचेरा भाई जितेंद्र ¨सह, जो सोमवार को ही कोलकाता से आरा आया था, एक लोडेड देशी कट्टा लेकर आंगन में घुस आया और मुझे निशाना बनाकर गोली चलानी शुरू कर दी। इस दौरान उसने दो गोलियां चलाई, जो हरेंद्र द्वारा बचाव करने के क्रम में उसके सिर में न लग कर कंधे और पीठ में लग गई। इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं हमलावर चचेरा भाई अपने हाथों में ग्रेनेड बम लेकर पूरे घर को उड़ाने की धमकी देता रहा। इधर गंभीर रूप से जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार करने के बाद फौरन उसे पटना रेफर कर दिया। जख्मी युवक के पिता बलिराम ¨सह ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर उसके भतीजा जितेंद्र ने उसके पुत्र हरेंद्र को गोली मारी है। वह कट्टा के साथ साथ ग्रेनेड बम भी रखे हुए था और पूरे घर को बार बार उड़ाने की धमकी दे रहा था। हालांकि पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना पूरी तरह से प्रेम प्रसंग से जुड़ा है, जिसमें चचेरे भाइयों में से एक अपनी भाभी को ही लेकर घर से भाग गया था। इस घटना के बाद से दोनों भाइयों तथा उनके परिवार के बीच विवाद के साथ साथ कई बार मारपीट की घटना भी घट चुकी है। जख्मी हरेंद्र जो महाराज कॉलेज में बीए फाइनल का छात्र है, ने बताया कि चचेरे भाई जितेंद्र के साथ इसी वर्ष पहले भी एक बार जमकर मारपीट हो चुकी है, जो कोलकाता में रहता है और वहां की अपराधिक गतिविधियों से जुड़ा हुआ है। पर, हरेंद्र से जब पूर्व में हुई मारपीट का कारण पूछा गया तो उसने चुप्पी साध ली। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष श्री कांत ने बताया कि आपसी विवाद में चचेरे भाई द्वारा गोली मारे जाने से जख्मी युवक को इलाज के लिए पटना भेजा गया है। इस संबंध में थाने में फिलहाल कोई आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जख्मी का बयान आने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी