सिक्का लेने से इंकार करने पर हो सकती है कानूनी कार्रवाई :एसडीएम

भोजपुर। दुकानदारों व बैंकों द्वारा ग्राहकों से सिक्के स्वीकार करने से इंकार के कार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jul 2017 03:05 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jul 2017 03:05 AM (IST)
सिक्का लेने से इंकार करने पर हो सकती है कानूनी कार्रवाई :एसडीएम
सिक्का लेने से इंकार करने पर हो सकती है कानूनी कार्रवाई :एसडीएम

भोजपुर। दुकानदारों व बैंकों द्वारा ग्राहकों से सिक्के स्वीकार करने से इंकार के कारण उपजी समस्या को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार की पहल पर बुधवार को स्थानीय व्यवसायियों व बैंक कर्मियों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सिक्कों के प्रचलन पर किसी तरह की रोक नहीं है। रिजर्व बैंक आफ इंडिया की ओर से सिक्के जारी हो रहे हैं और इसका प्रचलन बंद करने संबंधी कोई निर्देश नहीं है। कुछ शरारती तत्वों द्वारा सिक्के का प्रचलन बंद होने की अफवाह फैलाई गई है। एसडीएम ने दुकानदार व आम लोगों से ऐसे अफवाहों पर ध्यान नहीं देने व बेहिचक सिक्कों का लेन देन जारी रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि सिक्के स्वीकार नहीं किया जाना आरबीआई के नियमों का उल्लंघन है ऐसा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने व्यवसायियों को सिक्के स्वीकार करने की नसीहत देते हुए कहा कि व्यवसायी सिक्को को एसबीआई के नवादा (आरा) व पीएनबी के जेल रोड (आरा) शाखा में बने सेल में जमा करा सकते हैं। इसके लिए अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा उक्त दोनों बैंकों की शाखाओं को पहले से ही निर्देश दिया गया है। वहां पचास हजार रुपये तक के सिक्के स्वीकार किए जाएंगे। एसडीओ ने कहा कि बैंकों की स्थानीय शाखाओं में रख रखाव की समस्या व सुरक्षा कारणों से बडे़ पैमाने पर सिक्के स्वीकार किया जाना संभव नहीं है। फिर भी स्थानीय बैंकर्स को ग्राहकों से थोड़ी बहुत सिक्के स्वीकार करने को कहा गया है। बैठक में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, स्थानीय व्यवसायी व अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी