Bihar Politics: लोकसभा चुनाव से पहले लालू की पार्टी ने बदली रणनीति, इस नेता पर खेल दिया दांव; सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Bihar Politics लोकसभा चुनाव से पहले लालू यादव की पार्टी राजद ने अपनी रणनीति बदल दी है। इस बार पार्टी ने भोजपुर जिले के एक विधायक पर दांव खेला है। उन्होंने पटना जिले की जिम्मेदारी सौंपी है। राजद प्रदेश अध्यक्ष जगतानंद सिंह ने पत्र जारी कर जगदीशपुर विधायक को पटना का पार्टी प्रभारी मनोनीत किया है। वहीं राजद नेताओ ने खुशी जाहिर करते विधायक को बधाई दी है।

By Kunwar Sanjit Singh Edited By: Publish:Tue, 06 Feb 2024 12:32 PM (IST) Updated:Tue, 06 Feb 2024 12:32 PM (IST)
Bihar Politics: लोकसभा चुनाव से पहले लालू की पार्टी ने बदली रणनीति, इस नेता पर खेल दिया दांव; सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव

HighLights

  • राजद प्रभारी बनने से पटना जिले मे पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी- राम विशुन लोहिया
  • राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के निर्देश पर सौंपी गई जिम्मेदारी

संवाद सहयोगी, जगदीशपुर। Bihar Political News In Hindi जगदीशपुर के राजद (RJD) विधायक राम विशुन सिंह लोहिया को पार्टी का पटना जिला प्रभारी बनाए जाने पर राजद नेताओ ने खुशी जाहिर करते विधायक को बधाई दी है और कहा कि राम विशुन लोहिया के राजद प्रभारी बनने से पटना जिले मे पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी।

मालूम हो कि राजद प्रदेश अध्यक्ष जगतानंद सिंह ने पत्र जारी कर जगदीशपुर विधायक को पटना का पार्टी प्रभारी मनोनीत किया है। वही विधायक लोहिया ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Yadav) के निर्देश पर राजद प्रदेश नेतृत्व ने पार्टी में जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे निष्ठा के साथ पूरा करते हुए पार्टी संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे।

बधाई देने वालो में राजद प्रखंड अध्यक्ष भोला खान, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष रवि यादव, अजय यादव, रेणु देवी, अमित कुमार, दिनेश सिंह, भीम यादव, अनिल यादव, साबीर खान आदि शामिल हैं।

बता दें कि महागठबंधन से नीतीश के अलग होने के बाद राजद लगातार लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति को लेकर लगातार काम कर रही है। पार्टी की तरफ से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।

पूर्व मंत्री के विवादस्पद बयान पर विधायक ने जताई नाराजगी  

पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा द्वारा विपक्ष के ऊपर विवादस्पद बयान देने पर जगदीशपुर विधायक रामबिशुन सिंह लोहिया भड़क गए और पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री को अपने अंदर झांक लेना चाहिए। वह खुद कैसे हैं, यह बताने की जरूरत नहीं है। जो कई नरसंहार मे आरोपी रहा हो।

उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति नरसंहार में विश्वास रखता है, वह कभी अच्छी बात नहीं बोल सकता है। उक्त बाते विधायक ने शनिवार को जगदीशपुर राजद प्रखंड कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कही।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics: नीतीश के जाने से Congress को बिहार में क्या होगा फायदा? पार्टी ने RJD को सौंपी अपनी दावेदारी वाली सीटों की सूची

अगले पांच सालों में बिहार को क्‍या होगा फायदा? फ्लोर टेस्‍ट से पहले इस नेता ने बता दिया सब कुछ, कहा- पीएम मोदी का सपना...

chat bot
आपका साथी