26 फरवरी को मनाया जाएगा कमल ज्योति पर्व

भाजपा के जिला पदाधिकारियों मंडल अध्यक्षों व मंडल प्रभारियों की संयुक्त बैठक पार्टी जिला कार्यालय में आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 05:19 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 05:19 PM (IST)
26 फरवरी को मनाया जाएगा कमल ज्योति पर्व
26 फरवरी को मनाया जाएगा कमल ज्योति पर्व

आरा। भाजपा के जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों व मंडल प्रभारियों की संयुक्त बैठक पार्टी जिला कार्यालय में आयोजित की गई। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि मेरा पूरा परिवार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कामों को जिले के बूथ स्तर तक पहुंचाने का काम कर रहा है। प्रदेश प्रवक्ता संजय ¨सह टाईगर ने बताया कि आगामी 26 फरवरी को प्रत्येक विधान सभा के घरों में कमल ज्योति पर्व मनाया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्टीकर दरवाजा पर लगाया जाएगा और घरों में एक-एक दीप जलाया जाएगा। वहीं 28 फरवरी को नरेन्द्र मोदी का लाइव कार्यक्रम प्रत्येक बूथ स्तर पर दिखाया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि मोटरसाइकिल रैली निकालकर युवा आगामी 3 मार्च को पटना में आयोजित होने वाली एनडीए की महारैली में शामिल होने का आह्वान करेंगे। इस महारैली में जिले के सभी विधानसभा से लगभग दस हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे। वक्ताओं में जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुशवाहा, लोकसभा सह प्रभारी हाकिम प्रसाद, सूर्यभान ¨सह आदि थे। मंच संचालन जिला महामंत्री राजेन्द्र तिवारी और धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष उदय प्रताप ¨सह ने किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश ¨सह, लोकसभा प्रभारी रामकुमार ¨सह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ.हरेन्द्र पांडेय, जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद राय, डॉ. प्रेमरंजन चतुर्वेदी, दुर्गा राज, मीडिया प्रभारी डॉ.रमेश कुमार सिन्हा उर्फ कर्णजी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी