जैन स्कूल का पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी

आरा। शहर के प्राचीन व गौरवशाली हर प्रसाद दास जैन स्कूल में आज शनिवार 10 नवंबर को पूर्ववर्ती छात्रों का जमावड़ा होगा। इसमें दूर-दूर से पूर्ववर्ती छात्र शामिल होंगे। लगभग तीन माह से जारी इस भव्य आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 07:57 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 07:57 PM (IST)
जैन स्कूल का पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी
जैन स्कूल का पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी

आरा। शहर के प्राचीन व गौरवशाली हर प्रसाद दास जैन स्कूल में आज शनिवार 10 नवंबर को पूर्ववर्ती छात्रों का जमावड़ा होगा। इसमें दूर-दूर से पूर्ववर्ती छात्र शामिल होंगे। लगभग तीन माह से जारी इस भव्य आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। आयोजन समिति के अनुसार कार्यक्रम को लेकर पूरा विद्यालय को आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वर्ष 1971 से लेकर 2005 तक के पूर्ववर्ती छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। कार्यक्रम में इस विद्यालय के आईएएस, आईपीएस, शिक्षाविद्, जनप्रतिनिधि समेत विभिन्न क्षेत्रों में नामचीन हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। इसमें जस्टिस चक्रधारी ¨सह, तिरहुत प्रमंडल के आईजी सुनील कुमार, दरभंगा आईजी पंकज दराद, सुपौल एसपी जितेन्द्र कुमार, सुधीर सिन्हा, धनंजय ¨सह, एमएच वारसी, डॉ.उदय नारायण, अजय कुमार, संतोष दूबे, राजेश भारती सहित विभिन्न क्षेत्रों में उच्च पदों पर आसीन पूर्ववर्ती छात्रों के शामिल होने की संभावना है। स्कूल के परिसर में निर्मित भव्य पंडाल में पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन में आगत अतिथियों का स्वागत, स्कूल के पूर्व प्राचार्यों, शिक्षकों व कर्मियों के अलावें वैसे पूर्ववर्ती छात्र जो अब इस दुनिया में नहीं रहें उनकी स्मृति में श्रद्धांजलि सभा, उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा, अतिथियों का सम्मान समारोह, स्कूल में पढ़ाई के दौरान का अनुभव व स्कूल के भविष्य विषय पर गोष्ठी, स्मारिका का विमोचन, वेबसाइट की शुरुआत, गुरुजनों का सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि होगा। इस आयोजन में स्कूल प्रबंधन का सराहनीय सहयोग है।

chat bot
आपका साथी