सीसीए लगाने के मद्देनजर और 31 दागियों के विरुद्ध नोटिस

बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 3 (3) के तहत न्यायालय जिला दंडाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा करीब 31 और शातिर दागियों के विरुद्ध नोटिस निर्गत किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Oct 2020 10:42 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2020 10:42 PM (IST)
सीसीए लगाने के मद्देनजर और 
31 दागियों के विरुद्ध नोटिस
सीसीए लगाने के मद्देनजर और 31 दागियों के विरुद्ध नोटिस

आरा। बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 3 (3) के तहत न्यायालय जिला दंडाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा करीब 31 और शातिर दागियों के विरुद्ध नोटिस निर्गत किया गया है। सभी को 16 अक्टूबर से पहले डीएम के समक्ष हाजिर होने का आदेश दिया गया है। हाजिर नहीं होने पर डीएम निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होंगे। इससे पूर्व करीब 113 दागियों को नोटिस भेजा गया था। अब तक 144 दागियों पर बिहार क्राइम कंट्रोल का डंडा चल चुका है। जिन दागियों को नोटिस निर्गत किया गया हैं उनमें सहार के ननउर निवासी बुटन पासवान, सहार निवासी कन्हैया यादव, पीरो के इब्राहिमपुर निवासी पंचम कुमार उर्फ बजरंगी, पीरों वार्ड नंबर 13 निवासी राजू उपाध्याय, पीरों वार्ड नंबर 3 निवासी रवि केसरी, मोहन स्नेही, चरपोखरी के प्रीतमपुर निवासी विनोद कुमार, सोहरी निवासी बिरधा कुमार सिंह, प्रीतमपुर निवासी बलवंत सिंह उर्फ तेजस्वी यादव, चरपोखरी के पसौर निवासी हृदयनाथ, सिकरहटा के रन्नी निवासी अजीत कुमार , शिव बिहारी राय, बीरबल टोला बागर निवासी अशोक कुमार सिंह, सहेजनी निवासी हरेराम सिंह, चौराही, तीयर निवासी खजानती यादव, कनाई ,धनगाई निवासी निवासी नंदकुमार बिद उर्फ तिवारी बिद, डिलिया टोला धनगाई निवासी विनोद बिद , मीठहां, धनगाई निवासी सुनील सिंह,राजकुमार प्रसाद, धनगाई के दलीपपुर निवासी अखिलेश कुमार,शिवपुर,धनगाई निवासी मिटू राम ,हरेंद्र यादव, बोधाटोला पुलिस स्टेशन धनगाई निवासी धनु चौधरी, लौहर, बड़हरा निवासी कुमार अनिल उर्फ शक्ति, बलबतरा निवासी मोहम्मद आजाद , टाउन थाना के धनुपरा निवासी भोलाराम, बलबतरा निवासी मोहम्मद राशिद, शीतल टोला निवासी खटाई कुमार ,तरी मुहल्ला निवासी मनोज कुमार, आनंद कुमार,गोला, मगहिया टोला निवासी विजय कुमार के विरुद्ध नोटिस निर्गत किया गया है। जिससे हड़कंप मच गया है।

chat bot
आपका साथी