प्रोफेसर से मारपीट के मामले में आरोपित के भाई से पूछताछ

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में कार्यरत प्रो. अमरेन्द्र नारायण के साथ हुई मारपीट में फरार मुख्य आरोपी छात्र नेता जितेन्द्र पांडेय की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस का शिकंजा कसते जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 11:01 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 06:10 AM (IST)
प्रोफेसर से मारपीट के मामले में 
आरोपित के भाई से पूछताछ
प्रोफेसर से मारपीट के मामले में आरोपित के भाई से पूछताछ

आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में कार्यरत प्रो. अमरेन्द्र नारायण के साथ हुई मारपीट में फरार मुख्य आरोपी छात्र नेता जितेन्द्र पांडेय की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस का शिकंजा कसते जा रहा है। इस मामले में गुरूवार को मुख्य आरोपित के भाई व भाजपा उपाध्यक्ष लव कुमार पांडेय पूछताछ के लिए थाने लाए जाने पर पार्टी के नेता व कार्यकर्ता भड़क उठे। सैकड़ों की संख्या में थाने पहुंच गए। बाद में यह मामला पार्टी के प्रदेश नेताओं एवं सांसद तक चला गया। बाद में वरीय नेताओं की पहल पर थाने लाए गए भाजपा नेता को पीआर पर छोड़ा गया। इस दौरान हो-हंगामा भी हुआ। भाजपा नेताओं का कहना था कि उनकी पार्टी के उपाध्ययक्ष लव पांडेय पर कोई केस नहीं है। विश्वविद्यालय प्रकरण से भी उनका कोई लेना-देना नहीं है। बावजूद उन्हें जबरन उठाकर थाने लाया गया है। बताया जा रहा कि महाराजा हाता निवासी भाजप नेता लव कुमार पांडेय बुधवार की रात अपने आवास पर थे। स्वजनों का आरोप है कि रात डेढ़ बजे पुलिस उन्हें जबरन पकड़कर घर से ले गई। इधर, गुरूवार की सुबह पार्टी से जुड़े नेता को पकड़कर थाने लाए जाने की सूचना पर जिलाध्यक्ष प्रेम रंजन चतुर्वेदी, वरीय नेता हाकिम प्रसाद, सीडी शर्मा, संजय टाइगर, विजय सिंह, शंभू चौरसिया व उदय सिंह समेत कई नेता पहुंचे थे। इधर, पार्टी के जिलाध्यक्ष ने बताया कि उनकी पार्टी के नेता पर कोई एफआईआर नहीं था। पार्टी के वरीय नेताओं समेत सांसद से संपर्क किया गया। इसके बाद मामले का पटाक्षेप हुआ। शाम साढ़े तीन बजे छोड़ दिया गया। मालूम हो कि अमेरिका से लौटे वीर कुंवर सिंह कॉलेज के प्रो. अमरेन्द्र नारायण के साथ 13 अगस्त को मारपीट की घटना घटित हुई थी। जिसे लेकर नवादा थाना में छात्र नेता जितेन्द्र पांडेय समेत अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

chat bot
आपका साथी