छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

यूनिवर्सल स्कूल बिहिया में कार्यक्रम आयोजित कर 2020 में मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 03:59 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 03:59 PM (IST)
छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित
छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

आरा । यूनिवर्सल स्कूल बिहिया में कार्यक्रम आयोजित कर 2020 में मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। स्थानांतरित बीडीओ प्रफुल्ल चन्द्र प्रकाश ने बच्चों को किताब, डिक्शनरी व पेन देकर सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षा को बोझ न समझें। कड़ी मेहनत और लगन से प्राप्त शिक्षा बेहतर परिणाम देती है।

बताते चलें कि बच्चों को क्लास के अलावा क्रेस कोर्स के माध्यम से मैट्रिक की तैयारी अंग्रेजी माध्यम से स्कूल में ही कराई गई थी। 100 छात्र छात्राएं मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से 98 प्रथम श्रेणी तथा दो द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए थे। प्रथम पुरस्कार शिवम कुमार गिरी को द्वितीय पुरस्कार अभिजीत कुमार को और तृतीय पुरस्कार नमन केसरी को दी गयी। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य नीरज सिंह द्वारा किया गया था। इस अवसर पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए गणमान्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी