पटाखे की ¨चगारी लगी आग

नवादा थाना अन्तर्गत चंदवा-हाउ¨सग कॉलोनी के बीच जगजीवन कॉलेज गेट के पास स्थित एक फल के गोदाम एवं सुधा डेयरी के दुकान में हल्की ¨चगारी से भीषण आग लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 11:39 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 11:39 PM (IST)
पटाखे की ¨चगारी लगी आग
पटाखे की ¨चगारी लगी आग

आरा। नवादा थाना अन्तर्गत चंदवा-हाउ¨सग कॉलोनी के बीच जगजीवन कॉलेज गेट के पास स्थित एक फल के गोदाम एवं सुधा डेयरी के दुकान में हल्की ¨चगारी से भीषण आग लग गई। जिससे फुल गोदाम में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। सुधा डेयरी दुकान का एक भाग भी जलकर बर्बाद हो गया। इस दौरान कॉलेज के छात्रों समेत प्रबुद्ध लोगों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास प्रयास किया। बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस दौरान फायर बिग्रेड की गाड़ी के विलंब से पहुंचने पर हो-हंगामा भी मचाया गया। घटना दोपहर करीब एक बजे की है। इसे लेकर करीब एक घंटे तक अफरातफरी मची रही। अगलगी में दोनों दुकानें को क्षति पहुंची है। घटना को लेकर काफी देर भीड़ लगी रही।

चंदवा निवासी अमरनाथ साह का जगजीवन कॉलेज गेट के पास फल की दुकान है। इसी तरह बिहिया के बेलवनिया मनोज कुमार का सुधा डेयरी की दुकान है। दोपहर करीब एक बजे हल्की ¨चगारी से पहले फल दुकान में आग लगी। इसके बाद आग ने देखते ही देखते बगल के सुधा डेयरी दुकान को अपने आगोश में ले लिया। जिसके बाद भगदड़ मच गई। दोनों दुकान धु-धुकर जलने लगा। धुआं काफी ऊपर तक उठने लगा। इसके बाद कॉलेज के छात्रों ने काफी तत्परता दिखाई । पानी के पाइप एवं बाल्टी की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस दौरान इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। लेकिन, फायर बिग्रेड की टीम जब तक पहुंच, तब तक दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो चुका था। छात्रों का आरोप था कि बगल में पुलिस थी लेकिन, किसी ने फायर बिग्रेड को नहीं बुलाया। नंबर मांगे जाने पर कहा कि उनके पास नहीं है। जिसके बाद उनके स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन, आग के भीषण रुप धारण करने चलते सब कुछ तहस नहस हो गया। सुधा डेयरी दुकान के संचालक मनोज कुमार ने बताया कि बगल में बम पटाखा छोड़ा गया था। जिसकी ¨चगारी से आग लगी है।

chat bot
आपका साथी