भोजपुर को अकाल क्षेत्र घोषित करे सरकार : भाकपा

भोजपुर जनपद में हथिया नक्षत्र में वर्षा नहीं हुई। जनपद के दक्षिणी एवं उत्तरी इलाके सूखे की चपेट में आ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Oct 2018 04:17 PM (IST) Updated:Sat, 27 Oct 2018 04:17 PM (IST)
भोजपुर को अकाल क्षेत्र 
घोषित करे सरकार : भाकपा
भोजपुर को अकाल क्षेत्र घोषित करे सरकार : भाकपा

आरा। भोजपुर जनपद में हथिया नक्षत्र में वर्षा नहीं हुई। जनपद के दक्षिणी एवं उत्तरी इलाके सूखे की चपेट में आ गया है। नहरी क्षेत्रों में पानी नहीं होने से धान की फसलों पर ग्रहण मडराने लगा है। महंगे डीजल के कारण धान को बचाना मुश्किल हो गया है। उक्त बातें भाकपा जिला सचिव ज्योतिष कुमार एवं पूर्व जिला सचिव प्रमोद कुमार ¨सह ने सूखा संकट के भ्रमण से लौटकर एक वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि भोजपुर जनपद के उतरी क्षेत्र में किसानों को रबी फसल की बुआई करना मुश्किल हो गया है। द्वय नेताओं ने भोजपुर जनपद को अकाल क्षेत्र घोषित करने तथा किसानों को निश्शुल्क खाद व बीज मुहैया कराने की भी मांग की।

chat bot
आपका साथी