पर्यावरण के प्रति जागरुकता को ले पेंटिग प्रतियोगिता

पर्यावरण की सुरक्षा हेतु पौधारोपण और पानी बचाने के प्रति जागरुकता लाने को ले मुख्यालय स्थित माउंट कार्मेल इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों के बीच पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jul 2019 12:15 AM (IST) Updated:Mon, 22 Jul 2019 06:29 AM (IST)
पर्यावरण के प्रति जागरुकता को ले पेंटिग प्रतियोगिता
पर्यावरण के प्रति जागरुकता को ले पेंटिग प्रतियोगिता

आरा। पर्यावरण की सुरक्षा हेतु पौधारोपण और पानी बचाने के प्रति जागरुकता लाने को ले मुख्यालय स्थित माउंट कार्मेल इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों के बीच पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के निदेशक अभय कुमार सिंह की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने काफी उत्साह के साथ हिस्सा लिया और पर्यावरण सुरक्षा के लिए पेड़ और पानी के महत्व को काफी खूबसूरती से काग•ा पर उतारा। इस प्रतियोगिता में बेहतर पेंटिग बनाने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। इसके बाद छात्र छात्राओं ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण करने के साथ पेड़ और पानी बचाने का संकल्प लिया। विद्यालय के शिक्षकों ने सभी बच्चों को पर्यावरण का महत्व बताते हुए उन्हें अपने गांव और घर के आसपास पौधा लगाने, पानी बचाने के साथ ही अपने अभिभावकों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया। इस पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम में एसके सिंह, रोहित सिंह, सुषमा कुमारी, श्वेता कुमारी, श्यामा कुमारी समेत कई अन्य शिक्षक व विद्यालय के कर्मी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी