डुमरांव ने वर्मा इलेवन को छह विकेट से हराया

यूथ क्रिकेट क्लब कोईलवर द्वारा आयोजित अजीत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में रविवार को डुमरांव इलेवन ने पटना के वर्मा इलेवन को छह विकेट से पराजित कर दिया। 35 ओवर के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पटना के वर्मा इलेवन की टीम ने निर्धारित 35 ओवर के मुकाबले में 147 रन बनाकर आउट हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Feb 2019 06:00 PM (IST) Updated:Sun, 03 Feb 2019 06:00 PM (IST)
डुमरांव ने वर्मा इलेवन 
को छह विकेट से हराया
डुमरांव ने वर्मा इलेवन को छह विकेट से हराया

आरा। यूथ क्रिकेट क्लब कोईलवर द्वारा आयोजित अजीत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में रविवार को डुमरांव इलेवन ने पटना के वर्मा इलेवन को छह विकेट से पराजित कर दिया। 35 ओवर के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पटना के वर्मा इलेवन की टीम ने निर्धारित 35 ओवर के मुकाबले में 147 रन बनाकर आउट हो गई। स्थानीय तारामणि भगवान साव प्लस टू विद्यालय के खेल मैदान में जवाबी पारी खेलते हुए डुमरांव इलेवन ने 28 ओवर में ही चार विकेट खोकर जीत के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। डुमरांव की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विकास ने पांच विकेट लिये। जबकि डुमरांव इलेवन की तरफ से ब्रजेश ने सर्वाधिक 46 रन की नाबाद पारी खेली। मैच का उद्घाटन कोईलवर नगर की पूर्व मुख्य पार्षद सुंदरी देवी व वर्तमान उप मुख्य पार्षद शबनम बानो ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों कर परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर उपस्थित गणमान्य लोगों में बहियारा के पूर्व मुखिया राममूर्ति प्रसाद, कोईलवर नगर वार्ड पार्षद वीरमन्यु यादव, प्रभात कुमार ¨सह, रमेश कुमार राम, गोपाल ¨सह, राशिद हुसैन (मनटा), अविनाश राय प्रमुख थे।

chat bot
आपका साथी