प्रधान डाकघर परिसर में फैली गंदगी

प्रधान डाकघर परिसर में यत्र-तत्र फैली गंदगी केन्द्र सरकार के इस सरकारी कार्यालय की सूरत बिगाड़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 11:33 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 11:38 PM (IST)
प्रधान डाकघर परिसर में फैली गंदगी
प्रधान डाकघर परिसर में फैली गंदगी

आरा। प्रधान डाकघर परिसर में यत्र-तत्र फैली गंदगी केन्द्र सरकार के इस सरकारी कार्यालय की सूरत बिगाड़ रही है। मुख्यद्वार से सटे पूरब में आम लोगों के लिए निर्मित शौचालय की गंदगी और बदबू, यत्र-तत्र फैले सूखे पत्तों की भरमार एवं क्वार्टर के शौचालय की खुली बजबजाती टंकी जैसी कई समस्याओं से आने-जाने वाले कर्मचारियों, अभिकर्ताओं एवं डाकघर के खातेदारों को हर दिन रू-ब-रू होना पड़ता है। कर्मचारी जर्जर जलमीनार के धाराशयी होने की आशंका से भयभीत हैं। डाक अधीक्षक कार्यालय यथोचित कार्रवाई करने के लिए संबंधित कार्यालय को सूचना देने की बात करके अपनी जिम्मेवारियों से पल्ला झाड़ रहा है।

------

क्या कहते है जल-जमाव व गंदगी से परेशान खातेदार, कर्मचारी व अभिकर्ता: प्रधान डाकघर कार्यालय के मुख्य द्वार के इर्द-गिर्द अवैध दुकानों का भरमार लगा है। मुख्य द्वारा से सटे पूरब में स्थित शौचालय में हमेशा बदबूदार गंदगी व्याप्त रहती है। डाकघर परिसर में सर्वत्र फैले सूखे पत्ते समेत अन्य तरह की फैली गंदगी प्रधान डाकघर की गरिमा पर सवाल खड़ा कर रहा है। कर्मचारी संघ के नेता गोबर्धन ¨सह व कृष्ण मुरारी ने बताया कि क्वार्टर वासियों को शौचालय की खुली बजबजाती टंकी और बदबू की शिकायत कई बार दर्ज कराई गई है। जर्जर जल टावर के धाराशयी होने की आशंका हमेशा बनी है। टंकी में सीधे जल भरने का काम बंद है। अभिकर्ता सुरेन्द्र, संजय एवं सतीश ने बताया कि परिसर में फैली गंदगी की सफाई नियमित नहीं होती है। जिले के दूर-दराज से प्रधान कार्यालय आने वाले खातेदारों अथवा अभिकर्ताओं के लिए सार्वनजिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। शौचालय की हालत यह है कि गंदगी व बदबू के कारण कोई शौच के लिए नहीं जाना चाहता है। परिसर में कूड़े-करकट के बीच हम सभी को बैठकर खातेदारों का काम करना पड़ रहा है। सफाई के नाम पर कभी-कभी मजदूर लगाये जाते है।

-----

डाक अधीक्षक कार्यालय सूत्रों का कहना है: एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि मुख्य द्वार से लेकर पूरे परिसर की गंदगी सफाई मजदूरों से कराया जाता है। कुछ समस्या के लिए संबंधित विभागों को लिखा गया है। अन्य शिकायतें को पटना स्थित मुख्य पोस्ट जेनरल को समय-समय पर लिखा जाता रहा है। कुछ क्वार्टरों में मरम्मति का काम भी चल रहा है।

chat bot
आपका साथी