प्राकृत व जैनोलॉजी विभाग में राष्ट्रीय संगोष्ठी 26 से

वीर कुंवर सिंह विवि के प्राकृत व जैनशास्त्र विभाग के तत्वावधान में 26 व 27 अप्रैल को राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 06:03 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 06:50 AM (IST)
प्राकृत व जैनोलॉजी विभाग 
में राष्ट्रीय संगोष्ठी 26 से
प्राकृत व जैनोलॉजी विभाग में राष्ट्रीय संगोष्ठी 26 से

आरा। वीर कुंवर सिंह विवि के प्राकृत व जैनशास्त्र विभाग के तत्वावधान में 26 व 27 अप्रैल को राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय संगोष्ठी का उद्घाटन कुलपति प्रो. देवी प्रसाद तिवारी करेंगे। भारतीय सभ्यता व संस्कृति के विकास में प्राच्य भाषाओं के योगदान विषयक संगोष्ठी में मुख्य अतिथि पटना विवि के कुलपति प्रो. रासबिहारी सिंह होंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में दिल्ली विवि के डॉ. चंद्रभूषण राय, रिसर्च संस्थान की प्रो. मंजू वर्मा और विवि के सीसीटीवी प्रो. नीरज कुमार मुख्य वक्ता होंगे। इसकी जानकारी स्नातकोत्तर प्राकृत व जैनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. विश्वनाथ चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान भवन में किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी