रेलवे के निजीकरण के खिलाफ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

केन्द्र सरकार द्वारा रेलवे सहित सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य उपक्रमों के निजीकरण के खिलाफ युवा संघर्ष मोर्चा से जुडे छात्र नौजवानों ने यहां रोषपूर्ण प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 05:11 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 05:11 PM (IST)
रेलवे के निजीकरण के खिलाफ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन
रेलवे के निजीकरण के खिलाफ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

भोजपुर । केन्द्र सरकार द्वारा रेलवे सहित सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य उपक्रमों के निजीकरण के खिलाफ युवा संघर्ष मोर्चा से जुडे छात्र नौजवानों ने यहां रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। युवा नेता वीरेंद्र सिंह की अगुवाई में सड़क पर उतरे छात्र नौजवानों ने कहा कि प्रत्येक साल एक करोड़ लोगों को रोजगार देने के वादे के साथ सता में आई भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अपना चुनावी वादा पूरा करने की बजाय रेलवे सहित सार्वजनिक क्षेत्र के बडे़ उपक्रमों का निजीकरण कर रोजगार के अवसर समाप्त करने पर तुली है। आज स्थिति यह है कि रोजगार के अभाव में बेरोजगारों की फौज खड़ी होती दिखाई दे रही है । रेलवे के निजीकरण संबंधी सरकार के फैसले से देश में बेरोजगारी की समस्या और विकराल हो जाएगी । राकेश कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, सोनू कुमार, अमरजीत कुमार, दीपक कुमार, शिवनारायण, विकास कुमार सहित अन्य युवाओं ने कहा कि सरकार परोक्ष रूप से कारपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए तमाम तरह की तिकड़म अपना रही है। रेलवे के निजीकरण का फैसला भी इसी तिकड़म का हिस्सा है। सरकार के इस कदम से युवा पीढ़ी के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी । जो देशहित व जनहित में उचित नहीं है । सरकार के इस फैसले का हम हर स्तर पर विरोध करेंगे ।

chat bot
आपका साथी