जीआईएस पावर स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू होगा कल

बिजली की ऊर्जा आपूर्ति करने के अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित पावर सब-स्टेशन जीआईएस (गैस इंस़ुलेटेड सब-स्टेशन) का निर्माण 11 अगस्त से शुरू हो जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 10:40 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 10:40 PM (IST)
जीआईएस पावर स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू होगा कल
जीआईएस पावर स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू होगा कल

आरा। बिजली की ऊर्जा आपूर्ति करने के अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित पावर सब-स्टेशन जीआईएस (गैस इंस़ुलेटेड सब-स्टेशन) का निर्माण 11 अगस्त से शुरू हो जाएगा। यह शाहाबाद का पहला अनोखा सब-स्टेशन होगा। शहर के बीचोबीच जीआईएस सब-स्टेशन बनने से उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति की सुविधा मिलेगी। इसके निर्माण में पांच करोड़ की राशि खर्च होगी। इसका निर्माण मुख्यालय के नगर निगम कार्यालय के पास स्थित छह सौ वर्गफीट की जमीन में किया जाएगा। यह अगले वर्ष के अंत तक काम करना शुरू कर देगा। पुलिस विभाग से इसको अनापात्तिक प्रमाण-पत्र मिल चुका है। इसकी विशेषता है कि यह अन्य सब-स्टेशन की अपेक्षा एक चौथाई जमीन में तैयार किया जाएगा। बिजली विभाग के सूत्रों ने बताया कि इसके निर्माण से शहर के बाहर स्थित जपानी कृषि फार्म सब-स्टेशन से आने वाली बिजली अब पास के स्टेशन से मिलेगी। इससे बिजली की ऊर्जा की क्षति कम होगी। इसे केंद्र सरकार के आईपीडीएस योजना के तहत बनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी