बढ़ते अपराध के खिलाफ बिहार बंद कल

भोजपुर । बिहार में हत्या, लूट एवं दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ आगामी 20 फरवरी क

By Edited By: Publish:Thu, 18 Feb 2016 10:00 PM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2016 10:00 PM (IST)
बढ़ते अपराध के खिलाफ बिहार बंद कल

भोजपुर । बिहार में हत्या, लूट एवं दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ आगामी 20 फरवरी को जन अधिकारी पार्टी (लो.) द्वारा आयोजित बिहार बंद की तैयारी तेज कर दी गयी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री श्रीभगवान ¨सह कुशवाहा ने स्थानीय पकड़ी मुहल्ला स्थित देव भारती निवास में बंद की तैयारी के सिलसिले में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक गुरूवार को की। बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से बंद कराने समेत बंद की तैयारी की समीक्षा की गई। वक्ताओं ने कहा कि एके सैतालिस से दिन दहाड़े हत्या हो रही है। कोई विधायक दुष्कर्म कर रहे है तो कोई छेड़छाड़ अथवा लड़कियों को भगा रहे है। राज्य सरकार द्वारा व्यापारियों पर टैक्स बढ़ाया जा रहा है। आम जनता अपराधों से त्रस्त है। बैठक में शामिल लोगों में पार्टी जिला कन्भेनर डा. ब्रजेश कुमार, डा. बबन यादव, तेज नारायण यादव, प्रेमचंद्र राय, मो. रहमुद्दीन वरसी, विनय मिश्रा, लड्डू यादव, ओम प्रकाश ¨सह, संतोष कुमार, उमेश, राज कुमार राय, दुर्गावती कुमार, एहरार परवेज, शीला ¨सह, पार्वती देवी, मुकेश ¨सह, चंद्रभूषण कुशवाहा, जवाहर ¨सह, अजीत सोनी, सुरेन्द्र कुशवाहा, महेन्द्र यादव, रामबाबू यादव एवं ओम पशश रजक आदि थे। वहीं अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा, भोजपुर की एक बैठक स्थानीय धरहरा मुहल्ला में जिला अध्यक्ष जागा कुशवाहा उर्फ शिव शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ जन अधिकारी पार्टी (लो.) द्वारा आगामी 20 फरवरी को आयोजित बिहार बंद को नैतिक समर्थन देने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि बिहार के विधायक दुष्कर्म के आरोपित हो रहे है और राज्य सरकार निरकुंश है। बैठक में शामिल लोगों में सुरेन्द्र ¨सह कुशवाहा, चंद्रभूषण कुशवाहा, हिरामन साह, संतोष, चंदन आदि थे।

chat bot
आपका साथी