महिला क्रिकेट में भोजपुर को पराजित कर पटना ने जीता कप

भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित महिला क्रिकेट के एक दिवसीय फाइनल मुकाबले में पटना की टीम ने भोजपुर की टीम को पराजित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 11:04 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 11:04 PM (IST)
महिला क्रिकेट में भोजपुर को 
पराजित कर पटना ने जीता कप
महिला क्रिकेट में भोजपुर को पराजित कर पटना ने जीता कप

आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित महिला क्रिकेट के एक दिवसीय फाइनल मुकाबले में पटना की टीम ने भोजपुर की टीम को पराजित किया। स्व. अरविन्द बिहारी पाण्डेय कप के लिए स्थानीय महाराजा कॉलेज मैदान पर खेले गए मैच टॉस जीतकर भोजपुर महिला टीम की कप्तान अंजली पाण्डेय ने बल्लेबाजी का निर्णय लिया। भोजपुर टीम की सलामी बल्लेबाज हर्षिता और बेबी ने पहले विकेट की साझेदारी में अपनी टीम के लिए 30 रन बटोरे। बेबी 16 रनों के स्कोर पर आउट हो गई तो दूसरे नंबर पर आई सरिता भी महज दो रन पर पेवेलियन लौट गई। 20 ओवर के मैच में भोजपुर की टीम आठ विकेट खोकर अपनी टीम के लिए 132 रन ही बटोर सकी। जिसमें हर्षिता 39, संध्या शर्मा 32 व निवेदिता ने नाबाद रहकर 15 रनों का योगदान दिया। पटना टीम की गेंदबाज रिषिका ने 21 रन देकर दो विकेट और पूजा 25 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया। 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पटना की टीम ने महज पांच विकेट खोकर मैच को जीत लिया। भोजपुर टीम की गेंदबाज बेबी व अन्या ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। मैच के अंपायर अशोक कुमार व स्टेट पैनल के अंपायर लक्ष्मय मंथन तथा स्कोरर रोहित सिंह थे। मैच का उद्घाटन राज्य के सहकारिता व कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर की। विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को वीकेएसयू के पीटीआई यशवंत सिंह, जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत राय व संतोष कुमार ने मेडल देकर सम्मानित किया। मैच को सफल बनाने में योगदान करने वालों में वरुण राज, कुणाल सिंह, आशीष रोशन, करण कुमार, आकाश कुमार और रत्नेश नंदन प्रमुख थे। इस अवसर पर जिला क्रिकेट के कई वरीय खिलाड़ी भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी