भक्ति योग सबसे श्रेष्ठ योग

प्रखंड के पीरौटा गाव में लक्ष्मी प्रपन्न जियर स्वामी का गांव के युवकों ने अखिलेश बाबा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 11:19 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 11:19 PM (IST)
भक्ति योग सबसे श्रेष्ठ योग
भक्ति योग सबसे श्रेष्ठ योग

आरा। प्रखंड के पीरौटा गाव में लक्ष्मी प्रपन्न जियर स्वामी का गांव के युवकों ने अखिलेश बाबा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया। मंच के पास पूर्व एमएलसी लाल दास राय, सोनू राय, बच्चा दुबे, कन्हैया प्रसाद, शिवजी उपाध्याय सहित काफी संख्या में लोगों ने फूल माला से स्वामी जी का अभिनंदन किया। स्वामी जी ने प्रवचन करते हुए कहा कि सुखदेव महाराज जी ने परीक्षित को बताया कि संसार में भगवान की प्राप्ति के लिए व्यक्ति के कल्याण के लिए अलग-अलग साधन बताया गया है भक्ति योग सबसे श्रेष्ठ योग है इससे बढ़कर के कोई श्रेष्ठ साधन नहीं है भगवान के प्रति प्रेम रखना होना ही भक्ति योग है हमारे भीतर जो चिंगारी है हमारे भीतर जो प्रकाश है हमारे भीतर जो ज्ञान है वैराग्य है उस ज्ञान का वैराग्य का प्रेम का तेज का जगत में प्रेक्टिकल करना अपने जीवन को शाति में जीते हुए हर परिस्थिति में अपने दिल को अपने दिमाग को परमात्मा में लगाए रखना यही श्रेष्ठ है। कार्यक्त्रम को सफल बनाने में सुनील यादव, नीरज गुप्ता, बिट्टू गुप्ता, मुन्ना गुप्ता ,पंडित नरेंद्र पाडे लाल बाबू यादव, केशव यादव ,आसनंदन यादव तथा काशीनाथ यादव का अहम योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी