'आया सावन झूम के..'

भोजपुर । लायनेस क्लब ऑफ आरा गोल्ड के तत्वावधान में बुधवार को लायनेस क्लब की अध्यक्ष डा सुनीत

By Edited By: Publish:Wed, 12 Aug 2015 09:11 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2015 09:11 PM (IST)
'आया सावन झूम के..'

भोजपुर । लायनेस क्लब ऑफ आरा गोल्ड के तत्वावधान में बुधवार को लायनेस क्लब की अध्यक्ष डा सुनीता राय के आवास पर सावन मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं ने सावनी श्रृंगार के तहत एक से बढ़कर एक परिधानों से सुसज्जित होकर सावन मिलन समारोह में शिरकत किया। इस दौरान एक दूसरे को उपहार भेंट कर हरी चुड़ियां, मेहंदी और ¨बदिया आदि सावनी श्रृंगार की सामग्रियों के साथ एक दूसरे का श्रृंगार भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान लायनेस मंजु लता को सावन क्वीन का खिताब देकर पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। वहीं सावन से जुड़े गीत-संगीत का भी क्लब की सदस्यों ने जमकर लुत्फ उठाया। जिसमें फिल्मी गीत आया सावन झूम के और पारंपरिक लोक गीत सखी कइसे खेलन जाई सावन में कजरी जैसे गीतों ने सभी महिलाओं को झूमने के लिए विवश कर दिया। इस दौरान उपस्थित महिलाओं ने एक से बढ़कर लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्लब की अध्यक्ष डा सुनीता राय ने सावन माह के अध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही इस मनुहारी महीने को महिलाओं के लिए मांगलिक महत्व का माह बताया। वहीं कार्यक्रम का संचालन कर रही मीना ¨सह ने सावन में शिव की साधना और पार्वती के प्रेम से प्रेरणा लेने की आवश्यकता बताई। इस मौके पर विमला ¨सह, इंदू उपाध्याय, शशि त्रिपाठी, मीना मिश्रा, वीणा गुप्ता, सुधा गुप्ता, पुनम साह, मंजू लता, उर्मिला ¨सह, शकुन नैय्यर, निशा ¨सह, अनिता ¨सह, पुष्पा तिवारी आदि उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी