अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित

अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पर सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच शिविर सह जागरूकता कार्यक्रम को आयोजन डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा के नेतृत्व में किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 05:55 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:55 PM (IST)
अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित
अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित

आरा। अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पर सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच शिविर सह जागरूकता कार्यक्रम को आयोजन डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा के नेतृत्व में किया गया है। यह कार्यक्रम एक अक्टूबर से सात अक्टूबर तक चलेगा। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में कई वयोवृद्धों के स्वास्थ्य की जांच के साथ दवांए उपलब्ध कराईं गई। डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने कहा कि वृद्धावस्था में मनुष्य के शरीर में आंख की रौशनी कम हो जाती है। कान से सुनाई कम पड़ता है। मांसपेशियों में कमजोरी आ जाती है। साथ ही जोड़ों में दर्द की शिकायत एवं मस्तिष्क के सिकुड़ने के क्रम में सेनाईल डिमेंशिया तथा अल्जाइमर नामक बीमारी हो जाती है। वयोवृद्धों में मानसिक डिप्रेशन भी होता है, क्यूं कि इन्हें लगने लगता है कि मैं अब संसार में जीने लायक़ नहीं हूं। अब मैं इस संसार में बोझ के समान हूं। अंतरराष्ट्रीय वृद्धा दिवस पर डॉ. सिन्हा ने संदेश दिया कि बुजुर्गाें को पूर्ण सम्मान देते हुए सहानुभूति के साथ दोस्ताना अंदाज में उनके स्वास्थ्य का खयाल रखें।

chat bot
आपका साथी