बभनिआंव सड़क दुर्घटना में एक और बुजुर्ग की मौत

भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-मोहनिया एनएच-30 पर तीन रोज पहले घटित भीषण सड़क दुर्घटना में घायल एक और बुजुर्ग की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Mar 2020 10:25 PM (IST) Updated:Mon, 16 Mar 2020 06:17 AM (IST)
बभनिआंव सड़क दुर्घटना में एक और बुजुर्ग की मौत
बभनिआंव सड़क दुर्घटना में एक और बुजुर्ग की मौत

आरा। भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-मोहनिया एनएच-30 पर तीन रोज पहले घटित भीषण सड़क दुर्घटना में घायल एक और बुजुर्ग की मौत हो गई। पटना में इलाज के दौरान घायल बुजुर्ग ने रविवार की सुबह दम तोड़ दिया। जिसके बाद कोहराम मच गया। इसी के साथ हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर अब पांच हो गई है। 75 वर्षीय मृतक सोना लाल धनगाई थाना के दलीपपुर गांव के निवासी थे। इससे पहले हादसे में इनके भाई राजेश्वर लाल की मौत हो गई थी। मालूम हो कि 12 मार्च की शाम जगदीशपुर प्रखंड के दलीपपुर गांव से एक ऑटो सवारियों को लेकर आरा की तरफ आ रहा था। इस दौरान आरा-मोहनियां हाईवे पर बभनियांव गांव समीप सामने से आ रही पिकअप वैन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया था । टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए थे। ऑटो में सवार दो लोगों राहुल कुमार और नथुनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था ।जबकि, एक बुजुर्ग ने सुरेश महतो ने सदर अस्पताल ,आरा जाने के क्रम में दम तोड़ा था। गंभीर रूप से घायल राजेश्वर लाल की मौत पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई थी। हादसे में मरे सभी लोग ऑटो में सवार थे। घायलों में गंभीर सोना लाल को पटना रेफर कर दिया गया था। सभी मृतक व घायल लोग जगदीशपुर प्रखंड के दलीपपुर गांव के रहने वाले थे। इधर, चारों मृतकों के परिजनों को जगदीशपुर सीओ जय राम प्रसाद ने आपदा के तहत 4.20 लाख रुपये का चेक सौंप दिया है। मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत चारों मृतक के परिजनों को तीन-तीन हजार नगद दी।हालांकि अभी तक पाचवें मृतक के परिजनों को सरकार की तरफ से कोई लाभ नहीं मिली है। इधर घटना को लेकर एक बार फिर से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। इस घटना मे जगदीशपुर प्रखंड के दलीपपुर गांव के ही पांच लोगो के मृत्यु से गांव के लोग पूरी तरह सदमे में है। जबकि इस घटना मे गंभीर रूप से घायल दलीपपुर गांव के लाल मोहन पटना के एक अस्पताल मे जीवन और मौत से लड़ाई लड़ रहे है।

----

chat bot
आपका साथी