बरमेश्वर मुखिया के परिजनों से मिलने वालों का लगा रहा तांता

By Edited By: Publish:Mon, 11 Jun 2012 01:02 AM (IST) Updated:Mon, 11 Jun 2012 01:03 AM (IST)
बरमेश्वर मुखिया के परिजनों से मिलने वालों का लगा रहा तांता

आरा, संवाददाता : स्व. बरमेश्वर मुखिया के परिजनों से मिलकर सांत्वना देने वाले विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं व कार्यक्र्ताओं का खोपिरा गांव पहुंचने का सिलसिला आज रविवार को भी जारी रहा। इसी क्रम में पूर्व मंत्री व बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह आज ब्रहमेश्वर मुखिया के परिजनों से मिले। उन्होंने मुखिया जी के विचारों से प्रेरणा लेकर समाज में भाईचारा विकसित करने पर बल दिया। इस मौके पर राष्ट्रवादी किसान संगठन के प्रवक्ता देवेन्द्र कुमार सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, नुरुल हक, रामनाथ राम, ब्रह्मापुर विधायक दिलबासो देवी, घोसी विधायक राहुल शर्मा आदि उपस्थित थे। वहीं विधायक डा. अनिल कुमार भी परिजनों से मिलने खोपिरा पहुंचे थे। इस मौके पर यदुनाथ चंद्रवंशी, मृत्युंजय, सुनील तिवारी, सिद्धेश्वर उपाध्याय, सत्येन्द्र उपाध्याय, राम उग्रह पांडेय, ज्योति कुमार श्रीवास्तव, राजीव रंजन श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। इस बीच बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवा दल का प्रतिनिधि मंडल खोपिरा गांव का दौरा किया। प्रतिनिधि मंडल ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी में विलंब के लिए नीतीश सरकार को जिम्मेवार बताया। साथ ही हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी व सजा दिलाने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में प्रमोद राय, सत्यनारायण प्रसाद सिन्हा, कृष्णकांत तिवारी, अरुण चौधरी, जलील मुहम्मद, आदि शामिल थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी