भारत स्वाभिमान न्यास का स्थापना दिवस समारोह

By Edited By: Publish:Thu, 05 Jan 2012 10:36 PM (IST) Updated:Thu, 05 Jan 2012 10:37 PM (IST)
भारत स्वाभिमान न्यास का स्थापना दिवस समारोह

-------------

आरा, जागरण प्रतिनिधि : भारत स्वाभिमान न्यास का चौथा स्थापना दिवस पर एक समारोह का आयोजन स्थानीय आर्य समाज मंदिर सभागार में गुरुवार को किया गया। समारोह की शुरुआत अहले सुबह वैदिक मंत्रोचारण के साथ योग शिविर से हुई। इसके बाद समारोह की अध्यक्षता करते हुए न्यास के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद चौरसिया ने कहा कि विगत तीन वर्षो में भ्रष्टाचार व कालाधन का मुद्दा देश के हरेक क्षेत्रों में मुख्य बहस का केंद्र बन चुका है। उन्होंने कहा कि देश के विकास में बाधक इन दोनों मुद्दों को देश वासियों को बताना न्यास का मकसद था जिसमें न्यास सफल रहा। श्री चौरसिया ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए राष्ट्रीय भावना से जोड़ना है। इसके लिए चलो गांव की ओर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया गया। समारोह में शामिल अन्य लोगों में देवेन्द्र कुमार सिन्हा, नंदलाल सिंह कुशवाहा, डा. उमेश सिंह, विजय शंकर तिवारी, रविशेखर, उपेन्द्र कुमार, श्याम कुमार गुप्ता, विजय कुमार एवं विक्रमादित्य आदि थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी