आरा के समेकित, समग्र व बहुआयामी विकास की बनी रणनीति

भोजपुर। आरा शहर के समेकित, समग्र व बहुआयामी विकास के लिए मंगलवार को स्थानीय कृषि भवन सभागार में आरा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Dec 2017 12:17 AM (IST) Updated:Wed, 13 Dec 2017 03:32 PM (IST)
आरा के समेकित, समग्र व बहुआयामी विकास की बनी रणनीति
आरा के समेकित, समग्र व बहुआयामी विकास की बनी रणनीति

भोजपुर। आरा शहर के समेकित, समग्र व बहुआयामी विकास के लिए मंगलवार को स्थानीय कृषि भवन सभागार में आरा आयोजन क्षेत्र प्राधिकरण के तहत प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान मुख्य रूप से शहर में नाला निर्माण, जल निकासी की सुचारू व्यवस्था करने का सुझाव बैठक में आया। शहर के कुल प्रमुख 12 नालों में 70 करोड़ की लागत से चार नाला निर्माण की कार्रवाई जारी है। शेष आठ नालों का निर्माण कार्य द्वितीय चरण में होगा। प्रमंडलीय आयुक्त ने शहर के प्रमुख 16 सड़कों की मरम्मत हेतु प्राक्कलन तैयार कर जिलाधिकारी के माध्यम से भेंजने का आदेश दिए। साथ ही टाउन थाना एवं नवादा थाना के पीछे की जमीन में पार्क बनाने का आदेश दिया। इसके लिए सीओ को जमीन का सर्वे कर डीएम के माध्यम से प्रस्ताव भेंजने का आदेश दिया। बैठक में आदेश दिया गया कि परिवहन विभाग सड़क पर ड्राइ¨वग लाइसेंस एवं वहां चे¨कग का अभियान चलाए। धरहरा पुल के चौड़ीकरण करने अथवा समानांतर पुल निर्माण का प्रस्ताव भेंजने का आदेश दिया। प्रमंडलीय आयुक्त ने महावीर टोला के खास महल की जमीन के लिजधारियों को नई नीति के तहत नोटिस भेंजने का आदेश दिया। साथ ही अपर समाहर्ता को खास महाल की जमीन का सारे अभिलेख के साथ पटना तलब किया। धनुपरा में स्टेडियम के निर्माण के लिए सीओ को जमीन का सर्वे कर डीएम के माध्यम से प्रस्ताव भेंजने का निर्देश दिया। आरा शहर में इनडोर स्टेडियम निर्माण के लिए एक एकड़ जमीन का प्रस्ताव भेजने का आदेश जिलाधिकारी को दिया। टेम्पू स्टैंड निर्माण, बस स्टैंड निर्माण के लिए जमीन का निर्धारण का निर्देश डीएम व एसपी को दिया। बैठक में मेयर प्रियम, उप मेयर मालती देवी, जिप अध्यक्ष आरती देवी, उपाध्यक्ष फुलवंती देवी, जिलाधिकारी संजीव कुमार, पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, उप विकास आयुक्त शशांक शुभंकर अपर समाहर्ता सुरेन्द्र प्रसाद समेत सभी विभागों के प्रमुख व कार्यपालक अभियंता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी