भूमि विवाद में दर्जनों राउंड हुई फाय¨रग

भोजपुर। उदवंतनगर थाना क्षेत्र का गजराजगंज ओपी अंतर्गत पकड़ियाबर गांव मंगलवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Dec 2017 06:49 PM (IST) Updated:Wed, 13 Dec 2017 03:30 PM (IST)
भूमि विवाद में दर्जनों राउंड हुई फाय¨रग
भूमि विवाद में दर्जनों राउंड हुई फाय¨रग

भोजपुर। उदवंतनगर थाना क्षेत्र का गजराजगंज ओपी अंतर्गत पकड़ियाबर गांव मंगलवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से उस समय गूंज उठा, जब जमीनी विवाद में खेत जोतने के क्रम में दो पक्ष के लोग आमने सामने हो गए। इस घटना में लगभग 50-60 राउंड फाय¨रग किए जाने की खबर है। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने खेत जोत रहे ट्रैक्टर को फूंक दिया। वही गोली बारी की इस घटना को तमाशबीन बनकर देखने गए गांव के ही एक युवक की पीठ में गोली लग गई, जिससे वह वहीं गिरकर छटपटाने लगा। जख्मी युवक प्रकाश कुमार पकड़ियाबर निवासी वीरू कुमार उर्फ विष्णु शंकर का पुत्र बताया जाता है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जख्मी के परिजनों ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गांव के ही भुलेटन महतो एवं दशरथ यादव के बीच पांच एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार की सुबह एक पक्ष के लोग ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने पहुंचे थे। इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए और तू तू- मै मै से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते गोलियों की तड़तड़ाहट में तब्दील हो गया। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत कायम हो गया। इस बीच मौके पर मौजूद एक पक्ष के लोगों ने खेत जोतने आए ट्रैक्टर को भी फूंक दिया, जिसके बाद घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची गजराजगंज ओपी पुलिस ने किसी तरह आग को काबू किया। स्थानीय थाना पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन करने में जुट गई है। वहीं गांव में व्याप्त तनाव को देखते हुए अभी पुलिस वहां कैम्प किए हुई है। इस संबंध में गजरागंज ओपी प्रभारी ने बताया कि दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर हुई गोली बारी की घटना में गोली लगने से एक युवक जख्मी हो गया है। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने वहां मौजूद ट्रैक्टर में आग लगा दिया था, जिसे ग्रामीणों के सहयोग से बुझा दिया गया। पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है। हालांकि फिलहाल इससे संबंधित कोई भी आवेदन थाने में नहीं दिया गया है।

chat bot
आपका साथी