पीपा पुल के चालू होने की खत्म हुई बेसब्री

भोजपुर। गंगा नदी पर महुली-खवासपुर घाट पर पिछले सात माह से सेवा समाप्त हुआ पीपा पुल दोबारा आवागमन की

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 06:24 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 08:31 PM (IST)
पीपा पुल के चालू होने की खत्म हुई बेसब्री
पीपा पुल के चालू होने की खत्म हुई बेसब्री

भोजपुर। गंगा नदी पर महुली-खवासपुर घाट पर पिछले सात माह से सेवा समाप्त हुआ पीपा पुल दोबारा आवागमन की सेवा में हाजिर हो गया है। पीपा पुल के पुनस्र्थापित होते ही पोषक क्षेत्र के दर्जनों गांवों में एक बार फिर खुशी की लहर दौड़ गई। जबकि खवासपुर के लोगों के बीच पुल के चालू होने की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं। क्योंकि प्रखंड क्षेत्र से भौगोलिक रूप से अलग-थलग पड़े खवासपुर की बड़ी आबादी को विभिन्न प्रकार की समस्याओं से रोज जूझना पड़ता था। छात्र-छात्राओं की पढ़ाई-लिखाई, बीमार लोगों का इलाज, व्यवसाईयों के लिए माल ढुलाई, किसानों को खेती सामग्री लाने-ले जाने, शादी-विवाह में वाहनों से बारात आने-जाने, जैसे विभिन्न कार्यों में बड़ी मुसीबत उठानी पड़ती थी। ऐसे में पीपा पुल चालू होने को ले जन-जन में खुशी का संचार होना स्वाभाविक ही है।

बाढ़ के चार माह बाद चालू होगा पुल :

पीपा पुल बाढ़ की समाप्ति के बाद बगैर लंबा समय गंवाए चालू हो सकता था। परन्तु व्यवस्था की हिलाहवाली व सक्षम प्रशासनिक अधिकारियों की संवेदनहीनता का ही नतीजा है कि पुल बाढ़ बीतने के चार माह बाद चालू हो रहा है। पीपा पुल पुनस्र्थापित करवाने वाले संवेदक बीरेन्द्र यादव ने बताया कि पुल पूर्ण रूप से तैयार हो गया है। मंगलवार शाम से चार चक्का वाहनों को आवागमन भी चालू हो जाएगा। हालांकि माल लाद कर ट्रैक्टरों के आवागमन में अभी एक सप्ताह का समय लगेगा।

chat bot
आपका साथी