पंचायत चुनाव में लगेंगे 13305 मतदान कर्मी

भोजपुर। नौ चरणों में हो रहे पंचायत चुनाव में 13 हजार 305 कर्मी लगेंगे। चुनाव वर्ष में प्रि

By Edited By: Publish:Fri, 18 Mar 2016 05:36 PM (IST) Updated:Fri, 18 Mar 2016 05:36 PM (IST)
पंचायत चुनाव में लगेंगे 13305 मतदान कर्मी

भोजपुर। नौ चरणों में हो रहे पंचायत चुनाव में 13 हजार 305 कर्मी लगेंगे। चुनाव वर्ष में प्रतिनियुक्त कर्मियों का प्रशिक्षण अगले सप्ताह से शुरू हो जायेगा। इसे लेकर तैयारी तेज हो गई है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर चार कर्मी तैनात होंगे। पंचायत चुनाव की तैयारी में पूरा प्रशासनिक महकमा जुट गया है। चरणबार प्रशिक्षण की तैयारी प्रशिक्षण कोषांग के द्वारा की जा रही है। बड़हरा व शाहपुर प्रखंड में सबसे ज्यादा मतदान कर्मी लगेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप चुनाव की तैयारी में अधिकारी जुटे हैं। मतदानकर्मियों की संख्या में 10 प्रतिशत अतिरिक्त कर्मी भी शामिल किये गये हैं।

---------

कहां लगेंगे कितना मतदान कर्मी : संदेश प्रखंड में 636, आरा सदर प्रखंड में 1088, अगिआंव 820, पीरो 1212, तरारी में 1020, चरपोखरी में 560, बिहिया प्रखंड में 800, शाहपुर प्रखंड में 1224, उदवंतनगर प्रखंड में 896, बड़हरा प्रखंड में 1368, गड़हनी प्रखंड में 568, कोईलवर प्रखंड में 936, जगदीशपुर प्रखंड में 1140 एवं सहार प्रखंड में 178 मतदानकर्मी लगेंगे।

-----------

कहां बना कितना मतदान केन्द्र : संदेश प्रखंड में 159, आरा सदर प्रखंड में 272, अगिआंव प्रखंड में 205, पीरो प्रखंड में 303, तरारी प्रखड में 255, चरपोखरी प्रखंड में 140, बिहिया प्रखंड में 200, शाहपुर प्रखंड में 306, उदवंतनर प्रखंड में 224, बड़हरा प्रखंड में 342, गड़हनी प्रखंड में 142, कोईलवर प्रखंड में 234, जगदीशपुर प्रखंड में 285 एवं सहार प्रखंड में 178 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।

----------

कहां होगा कब चुनाव : प्रथम चरण में संदेश, कोईलवर प्रखंड में 24 अप्रैल को, दूसरा चरण में बिहिया, शाहपुर प्रखंड में 28 अप्रैल को, तीसरा चरण में गड़हनी, चरपोखरी प्रखंड में 2 मई को, चौथा चरण में अगिआंव, सहार प्रखंड ं6 मई को, पांचवा चरण में पीरो प्रखंड में 10 मई को, छठा चरण में आरा सदर, उदवतनगर प्रखंड में 14 मई को, सांतवा चरण में तरारी प्रखंड में 18 मई को, आठवां चरण में बड़हरा प्रखंड मं 22 मई को एवं नौवां चरण में जगदीशपुर प्रखंड में 26 मई को मतदान संपन्न होगा।

-----------

कब होगी पंचायत चुनाव की मतगणना : जिले भर में कुल नौ चरणाों में मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी। परंतु सभी चरणों के मतों की गिनती एक साथ संबंधित प्रखंड मुख्यालयों में 29 मई को होगी। इसके लिए सभी निर्वाची पदाधिकारी को आवश्यक तैयारी पूरी कर लेने का आदेश जारी किया गया है।

---------

क्रिस प्रखंड में है कितने वोटर : शाहपुर में 1,52,085, बिहिया में 1,08,028, जगदीशपुर में 1,51,524, उदवंतनगर में 1, 13, 533, आरा में 1,45,610, बड़हरा में 1,73, 344, कोईलवर में 1,18,092, संदेश में 78,920, अगिआंव में 1,02,387, गड़हनी में 74,671, सहार में 83,549, पीरो में 1,57,704 चरपोखरी में 73,202 एवं तरारी में 1,31,598 वोटर वोट डालेंगे।

---------------

जिला परिषद

कितने पदों के लिए होगा चुनाव :

जिला परिषद - 31

मुखिया - 228

सरपंच - 228

पंचायत समिति - 310

वार्ड सदस्य - 1557

पंच सदस्य - 1557

chat bot
आपका साथी