भोजपुर में मिले मात्र 13 कोरोना पॉजिटिव

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब पहले से काफी कम हो गई है। मंगलवार को भी यहां प्रतिदिन पाए जाने वाले नए संक्रमितों की संख्या 15 से कम ही रही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 10:55 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 05:13 AM (IST)
भोजपुर में मिले मात्र 13 कोरोना पॉजिटिव
भोजपुर में मिले मात्र 13 कोरोना पॉजिटिव

भोजपुर । जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब पहले से काफी कम हो गई है। मंगलवार को भी यहां प्रतिदिन पाए जाने वाले नए संक्रमितों की संख्या 15 से कम ही रही। बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति से मिली जानकारी के मुताबिक भोजपुर में 13 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए। वहीं भोजपुरवासियों के लिए राहत भरी एक और खबर यह है कि कोरोना संक्रमितों के रिकवरी रेट में वृद्धि अब भी बरकरार है। यही नहीं, पूरे बिहार के रिकवरी रेट 91 प्रतिशत के आंकड़े से भी अधिक भोजपुर जिले में अब रिकवरी रेट 96 प्रतिशत तक पहुंच चुका है। इस तरह भोजपुर कोरोना को नियंत्रित करने वाले टॉप 05 जिलों की सूची में शामिल हो चुका है। 96 प्रतिशत का उच्चतम रिकवरी रेट प्राप्त करने वाला एकमात्र बेगूसराय जिला ही भोजपुर से आगे है। वही मंगलवार को नए संक्रमितों की संख्या शिवहर और कैमूर जिले को छोड़कर भोजपुर में ही सबसे कम 13 पाई गई। यही नहीं रिकवरी रेट के मामले में भोजपुर सप्ताह भर से बिहार के आंकड़े से आगे चल रहा है। बता दें कि भोजपुर जिले में कोरोना संक्रमण की घटती रफ्तार तथा रिकवरी रेट में लगातार हो रही वृद्धि से इस काम में लगी मेडिकल टीम तथा प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के अलावा तमाम भोजपुरवासी बड़ी राहत महसूस कर रहे हैं। दु:खद पहलु यह है कि जिले में अब तक 29 कोरोना संक्रमित अपनी जान गवां चुके हैं। हालांकि सभी मृत संक्रमित अलग-अलग दूसरी गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित थे, जिसके चलते उनकी मौत हुई। इधर मंगलवार को जिले के सभी प्रखंडों में युद्ध स्तर पर जांच का काम जारी था। जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने सभी प्रखंडों में प्रतिदिन 200 कोरोना टेस्ट करने का निर्देश भी दिया है। इधर भोजपुर में सप्ताह भर से जारी रिकवरी रेट में वृद्धि अब भी बरकरार है। मंगलवार को बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 3889 संक्रमितों में 3715 (96 प्रतिशत) लोग स्वस्थ हो चुके थे। बहरहाल जिले में 145 एक्टिव संक्रमितों में अधिकांश होम आइसोलेशन में हैं। शेष का इलाज जिले के पांच आइसोलेशन कम ट्रीटमेंट सेंटरों में तथा कुछ गंभीर मरीजों का इलाज पटना स्थित एनएमसीएच तथा एम्स जैसे बड़े अस्पतालों में चल रहा है।

---------------

कोरोना मीटर : - ताजा मामले (मंगलवार)- 13

- एक दिन के पहले के नए मामले- 21

- वर्तमान में संक्रमित- 145

- बचाए गए संक्रमित- 3715

- कुल संक्रमित - 3889

- मृत संक्रमित- 29

-------------------------

chat bot
आपका साथी