ब्रिलियंट की छात्रा श्वेता कुमारी ने लहराया परचम

जागरण संवाददाता,आरा : इंटर साइंस के घोषित रिजल्ट में सूबे में आठवें स्थान पर कामयाबी हासिल करने वाल

By Edited By: Publish:Fri, 22 May 2015 08:46 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2015 08:46 PM (IST)
ब्रिलियंट की छात्रा श्वेता कुमारी ने लहराया परचम

जागरण संवाददाता,आरा : इंटर साइंस के घोषित रिजल्ट में सूबे में आठवें स्थान पर कामयाबी हासिल करने वाली श्वेता कुमारी के सम्मान में शुक्रवार को ब्रिलियंट कोचिंग में आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्रिलियंट कोचिंग के निदेशक अजय कुमार पिंटू ने कहा कि श्वेता कुमारी ने सूबे में आठवां स्थान प्राप्त कर अपने जिले व ब्रिलियंट कोचिंग का नाम रोशन किया है। श्वेता ने इस सफलता का श्रेय ब्रिलियंट के शिक्षकों एवं अपने माता-पिता को दिया है। श्वेता ने मैट्रिक परीक्षा 2013 में उत्तीर्ण होने के बाद दो वर्ष तक आईएसी की तैयारी ब्रिलियंट कोचिंग आरा सेंटर से की थी। उन्होंने बताया कि 2014 में आरा ब्रांच के छात्र प्रभात रंजन ने आईआईटी से सफलता प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया था। निदेशक पिंटू कुमार ने कहा कि ब्रिलियंट कोचिंग आरा ब्रांच में पढ़ने वाले शत-प्रतिशत छात्रों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की है। गत वर्ष भी करीब 80 प्रतिशत छात्रों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की थी। इस अवसर पर श्वेता के पिता विनोद तिवारी ने कहा कि मेरी बच्ची की सफलता में ब्रिलियंट का सर्वाधिक योगदान रहा है। जिसके कुशल मार्गदर्शन में यह सफलता उसे मिली। ब्रिलियंट कोचिंग के निदेशक अजय कुमार पिंटू ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। इस अवसर पर ब्रिलियंट के कोआर्डिनेटर अंकित कुमार, आरा ब्रांच के सेंटर हेड हरिश कुमार सिंह मंटू समेत कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी