विशेष पुनरीक्षण कार्य की डीएम ने की समीक्षा

जागरण संवाददाता,आरा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में न

By Edited By: Publish:Fri, 22 May 2015 05:48 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2015 05:48 PM (IST)
विशेष पुनरीक्षण कार्य की डीएम ने की समीक्षा

जागरण संवाददाता,आरा :

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में निर्वाचक सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की गई। जिसमें जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी (प्रखंड विकास पदाधिकारी) को 24 मई को सभी मतदान केन्द्रों पर आयोजित किये जाने वाले विशेष शिविर की सफलता हेतु प्रचार-प्रसार पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बिना बीएलओ के एक भी बूथ नहीं होंगे तथा सभी बूथ पर ससमय बीएलओ पहुंचकर अपने साथ प्रपत्र 06, 06 ए, 07, 08, 08 क अवश्य रखेंगे तथा मतदाता का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर एवं ई-मेल आईडी का संग्रह करेंगे।

जिलाधिकारी ने 24 मई को इसे सफल बनाने को ईआरओ तथा प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी को भ्रमणशील रखकर विशेष कैंप की समीक्षा करने का निर्देश दिया है। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सेन्टर पदाधिकारियों की नियुक्ति अनुमंडल पदाधिकारी की देखरेख में करने का निर्देश दिया है, ताकि निर्वाचन संबंधी कार्यो का क्षेत्रीय पर्यवेक्षण किया जा सके। उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिया है कि प्रत्येक बूथ से कम से कम 25-25 महिलाओं का निबंधन सुनिश्चित करायें। बैठक में आधार कार्ड के निर्माण की समीक्षा करते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को काम में तेजी से लाने हेतु एजेसी पर दबाव बनाने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी डीसीएलआर, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी