विभिन्न मांगों को ले अनशन दूसरने दिन भी जारी

संवाद सूत्र, चरपोखरी : किसानों के धान खरीदारी का शीघ्र भुगतान कराने, कार्यालयों में भ्रष्टाचार, आ

By Edited By: Publish:Tue, 03 Mar 2015 07:07 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2015 07:07 PM (IST)
विभिन्न मांगों को ले अनशन दूसरने दिन भी जारी

संवाद सूत्र, चरपोखरी :

किसानों के धान खरीदारी का शीघ्र भुगतान कराने, कार्यालयों में भ्रष्टाचार, आंगनबाड़ी बहाली में अनियमिताएं, पंचायतों में इंदिरा आवास एवं स्वच्छता भारत मिशन द्वारा शत प्रतिशत लोगों के यहां शौचालय का निर्माण कराने की मांग को लेकर लोजपा जिला महासचिव सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा दूसरे दिन भी अनशन जारी रहा। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि प्रशासन द्वारा किसानों का शोषण जारी है। जिस किसान ने अपने धान की बिक्री क्रय केन्द्रों पर किया। उन किसानों को अब तक राशि का भुगतान नहीं किया गया है। वहीं अधिकांश पैक्सों एवं व्यापार मंडल में किसानों की सूची को जिला में जान बूझकर नहीं भेजा गया। जिसके चलते सैकड़ों किसान अपना धान बिक्री नहीं कर पायेंगे। किसानों की समस्याओं का निराकरण जब तक नहीं किया जायेगा आमरण अनशन जारी रहेगा। आमरण अनशन के समर्थन में लोजपा प्रखंड अध्यक्ष कृष्णनंदन ओझा, लोजपा जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, जिला पार्षद डा. रूबी देवी, नंदजी सिंह, दीनानाथ पासवान सहित दर्जनों किसान मजदूर शामिल थे।

chat bot
आपका साथी