पैक्स चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज

जागरण संवाददाता,आरा: भोजपुर जिले में दूसरे चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर सारी प्रशासनिक तैया

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 07:26 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 07:26 PM (IST)
पैक्स चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज

जागरण संवाददाता,आरा: भोजपुर जिले में दूसरे चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पुरी कर ली गई है। शुक्रवार को पोलिंग पार्टी व पुलिस फोर्स को बैलेट बाक्स समेत मतदान सामग्रियों के साथ बूथों के लिए रवाना कर दिया गया। जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल और एसपी राजेश कुमार ने स्वच्छ एवं शांति पूर्ण चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। शनिवार की सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी जो अपराह्न तीन बजे तक चलेगी। दूसरे चरण में उदवंतनगर,पीरो तथा तरारी प्रखंड के करीब 57 पंचायतों में बने करीब 151 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले जायेंगे। शांति पूर्ण व स्वच्छ मतदान को लेकर करीब पांच सौ से अधिक पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। इन प्रखंडों में वोटों की गिनती का कार्य दो नवम्बर को होगी।

कहां कितने बूथों पर पड़ेगे वोट

प्रखंड पंचायत बूथ

उदवंतनगर 16 47

तरारी 18 48

पीरो 23 56

--------------

महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर

एएसपी सदर 9431800095

पीरो एसडीपीओ 9431800094

उदवंतनगर थाना 9431822296

तरारी थाना 94318 22300

इमादपुर थाना 9431822318

सिकरहटा थाना 9431822301

पीरो थाना 94318 22299

अगिआंव बाजार 9431822302

इनसेट बाक्स

बूथों पर देर शाम रवाना किये गये मतदानकर्मी

संवाद सहयोगी,पीरो (भोजपुर), पीरो व तरारी प्रखंड में कुल 41 पैक्सों के अध्यक्ष व प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिए आज शनिवार को वोट डाले जाएगें। इसके लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है। शुक्रवार को यहा मतदानकर्मियों को मतपेटी सहित अन्य चुनाव सामग्री देकर उन्हें निर्धारित मतदान केन्द्रों पर देर शाम तक रवाना कर दिया गया। निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि मतदानकर्मियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त संख्या में वाहनों की व्यवस्था की गयी है जबकि उन्हें पारिश्रमिक की राशि व चुनाव सामग्री समय पर उपलब्ध करा दी गयी है । पीरो में सभी 23 पैक्सों के लिए चुनाव कराया जा रहा है । यहा कुल 30415 मतदाता अध्यक्ष पद के 98 व सदस्य पद के 115 अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला करेगें इसके लिए यहा 56 बूथ निर्धारित किये गये हैं । अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार व एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह के अनुसार यहा शातिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारियों के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है। प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मतदान अवधि में ड्यूटी पर मुस्तैद रहेगें । तरारी से संवाद सूत्र के अनुसार यहा इमादपुर को छोड़ शेष 18 पैक्सों के लिए वोट पडेगें। ईमादपुर पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए सोपाल पाडेय एवं प्रबंधकारिणी समिति के सभी सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। कुल 28438 मतदाता अध्यक्ष पद के 90 व प्रबंध कारिणी समिति के 251 अभ्यर्थियों के किस्मत का फैसला करेगें। यहा कुल 48 बूथ निर्धारित किये गये हैं। सभी बूथों पर दण्डाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किये गये हैं ।

------------

निरोधात्मक कार्रवाई

पीरो (भोजपुर): शातिपूर्ण मतदान कराने के लिए एहतियात के तौर पर इमादपुर थाना क्षेत्र के 13, सिकरहटा के 40 व तरारी के 37 चिह्नित लोगों पर निषेधात्मक कारवाई की गयी है । शुक्रवार को पुलिस व प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने तरारी और करथ गाव पहुंचकर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया। दूसरी ओर चकिया पैक्स से जुड़े मतदाताओं में मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर शुक्रवार को भी उहापोह की स्थिति बनी हुई थी।

chat bot
आपका साथी